शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नाराज नेताओं द्वारा पार्टी बदलने का क्रम जारी है। इसी कड़ी में सत्ताधारी बीजेपी ने विंध्य क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ तिवारी और दलित समाज के फुंदर लाल चौधरी बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दोनों नेताओं को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है।
ऐसी चर्चा है कि सिद्धार्थ तिवारी त्योंथर से बीजेपी से चुनाव लड़ सकते हैं। बीजेपी में शामिल होने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। बीजेपी और मोदी जी की विचारधारा को अपनाते हुए बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। विकास जो हुआ है उसके कारण में बीजेपी में शामिल हुआ हूं।
वहीं फुंदर लाल चौधरी ने कहा कि दलित समाज से आते हैं। हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हमारा वहां (कांग्रेस में) कोई सुनने वाला नहीं है फोन लगाते तो कोई उठाता नहीं है। कांग्रेस में टिकट पैसे से दिए जाते है। मेरे पास नहीं इसलिए टिकट नहीं दिया गया। बीजेपी में हम काम करेंगे, फिर हमें भविष्य में टिकट मिलेगा लेकिन पहले काम करेंगे।
सीएम शिवराज ने कहा कि- सिद्धार्थ तिवारी और फुंदर चौधरी का हम स्वागत करते है। दोनों में काम करने की ललक है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस में काम बंटे हुए हैं, गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी बंटी हुई है। गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह को दी गई है, जो अभी तक वैलिड है। ऐसा काम क्यों करते हो कि गाली खाना पड़े हैं। ऐसी सरकार चलाने की पावर ऑफ अटॉर्नी दिग्विजय सिंह को ही दे रखी थी। पहले भी बंटाधार हुआ, जनता जानती है। उस समय जब सरकार चलाई थी तब मध्य प्रदेश की जो हालात हुई, वह जनता को पता है, लेकिन यह कांग्रेस धन्य है और इसके नेता धन्य है। वह गाली खाने की पावर ऑफ अटॉर्नी भी देते हैं।
राजनीति को स्वार्थ का हित साधने का माध्यम न बनाएंः कांग्रेस
फुंदर चौधरी के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कहा कि राजनीति को स्वार्थ का हित साधने का माध्यम न बनाएं, राजनीति का माध्यम सेवा होना चाहिए। कांग्रेस से उपकृत नेताओं को इस दिशा में सोचना चाहिए। सिद्धार्थ तिवारी पर भी पलटवार किया है। कहा कि पिछली बार लोकसभा का टिकट दिया था
थोड़ा सोच लेते तो उनके राजनीतिक भविष्य के लिए अच्छा होता।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक