कुमार इंदर, जबलपुर. केंद्रीय राज्यमंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह पटेल ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रह्लाद पटेल ने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र में ही चुनाव हार रहे हैं. मैं जबलपुर में आज ये ऐलान कर रहा हूं. स्वयं कमलनाथ चुनाव हार रहे हैं.
दरअसल, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रह्लाद पटेल आज सोमवार को जबलपुर पहुंचे. जहां केंद्रीय मंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कमलनाथ को लेकर बड़ा बयान देते हुए छिंदवाड़ा से कमलनाथ के चुनाव हारने का दावा किया.
वहीं कमलनाथ द्वारा अधिकारियों को चेतावनी देने के सवाल पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि ये कांग्रेस और कमलनाथ की बौखलाहट हैं. अधिकारियों से इस तरह से बात करना लोकतांत्रिक भाषा नहीं है. जब पराजय दिखने लगती हैं तब इस तरह की भाषा बोली जाती है.
राहुल गांधी के दौरे पर CM शिवराज ने साधा निशाना, कहा- इंडी गठबंधन ने सनातन का अपमान किया, आप चुप रहे
राहुल गांधी के ओबीसी कार्ड पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने तंज कसा. उन्होंने कहा, कांग्रेस हमेशा से ही समाज को बांटने का काम करती आई है. राहुल गांधी पहले अपनी जाति बताये फिर दूसरी जातियों का ठेका लें.
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. जबकि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी. प्रदेश में एक फेज में वोटिंग होगी. 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक