शशांक द्विवेदी, छतरपुर। मध्यप्रदेश में इन दिनों चुनाव प्रचार अंतिम दौर पर है, और बड़े बड़े दिग्गज प्रत्याशियों के पक्ष में लगातार सभा कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजनगर विधानसभा के लवकुशनगर मेला ग्राउंड में पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अरविन्द पटेरिया और चंदला विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी दिलीप अहिरवार के पक्ष में आमसभा करने के लिए पहुंचे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर वार करते हुए कहा कि चाहे काशी विश्वनाथ धाम, चाहे केदारपुरी का पुर्णोद्धार हो, महालोक के पुर्णोद्धार की बात हो, या फिर राम मंदिर के निर्माण का कार्य हो, कांग्रेस वाले कर पाते क्या? जब कांग्रेस को हमारी आस्था को सम्मान नहीं देना है, विकास नहीं कर पाना है, तो कांग्रेस को चुने ही क्यों? इस दौरान एक दिलचस्प बात देखने को मिली जहां चुनाव जीतने के लिए वोटरों को लुभाने बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव जीतते ही जिला बनाने की घोषणा कर दी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मध्य प्रदेश पहुंचे जहां उन्होंने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की और उनके लिए वोट अपील की। इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश, प्रदेश जनता जनार्दन के लिए, एक गरीब किसान, नौजवानों सभी के लिए एक बोझ बन चुकी है। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने जनता से लवकुशनगर को जिला बनाने का वादा कर दिया।
प्रत्येक परिवार एक रोजगार! CM शिवराज ने इस विधानसभा में की कई घोषणाएं, आदिवासी जनता से किया वादा
वहीं राजनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया ने भी लवकुशनगर की जनता के वोट को लुभाने के लिए लवकुशनगर को जिला बनाने की घोषणा भी कर दी। साथ ही 20 साल से रहे कांग्रेस विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा में एक भी बार जिला बनाने की बात विधानसभा में नहीं उठाई गई, और इसी कारण से एक भी सभा अभी तक नहीं की गई। कांग्रेस के विधायक डर गए और आज तक विधायक के मुंह से जिला बनाने की बात नहीं सुनी गई होग। वहीं अगर आप मुझे जिताएंगे तो मैं लवकुशनगर को जिला बनाऊंगा।
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को देश के लिए बोझ बताते हुए कहा कि कांग्रेस देश के लिए, प्रदेश लिए, जनता जनार्दन से लेकर गरीब और किसान, सबके लिए एक समस्या है। इस समस्या से मुक्ति के लिए चुनाव सबसे अच्छा अवसर होता है। कांग्रेस की सरकार में कहीं भू माफिया, कहीं खनन माफिया, कहीं जंगल माफिया पैदा होते है। वहीं भाजपा की सरकार माफिया के लिए नहीं आम जनमानस के उत्थान के लिए कार्य करती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक