शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। इस दौरान कांग्रेस और बीजेपी के नेता एक-दूसरे पर मुद्दों को लेकर आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार में किए गए कर्ज माफी को लेकर बीजेपी पर सियासी हमला बोला है।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि- चुनावी मौसम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की झूठ बोलने की शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। बीजेपी के नेता पूरी बेशर्मी से सार्वजनिक मंचों से कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। लेकिन यह देखिए विधानसभा में कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल के जवाब में शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुद स्वीकार किया है कि कांग्रेस सरकार ने करीब 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। इस जवाब से यह भी स्पष्ट हो जाता है कि एक तरफ जहां कांग्रेस ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है।

Read more- MP Election 2023: मतदान प्रतिशत बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले BLO, रिटर्निंग अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी होंगे पुरस्कृत, मिलेंगे इतने रुपए

बीजेपी ने सत्ता में आते ही किसानों की कर्ज माफी बंद कर दी। बीजेपी और शिवराज सिंह किसानों के दुश्मन हैं। यह खुद तो किसानों की भलाई का कोई काम कर नहीं सकते और अगर कांग्रेस किसानों को कोई फायदा पहुंचाती है तो उसे बर्बाद करने में पूरी ताकत लगा देते हैं। जनता को अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी किसानों से जो वादे करती है, उन्हें हर कीमत पर पूरा करती है और बीजेपी आज चुनाव के समय जो वादे कर रही है, उन्हें कभी नहीं निभाएगी। कांग्रेस किसानों की पार्टी है और बीजेपी सौदेबाजों की पार्टी है। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की जनता धोखेबाज बीजेपी को सबक सिखाएगी।

Read more-  MP Breaking: AAP और आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार सहित 27 लोगों पर केस दर्ज, ये है पूरा मामला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus