शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में 9 अक्टूबर को चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके बाद भी प्रदेश के कई जिलों में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है। छतरपुर के खजुराहों में खंभों में भारतीय जनता पार्टी के झंडे दिखाई दिए। वहीं इस मामले को लेकर एसडीएम ने सीईओ से हटवाने की बात कही है। मामला राजनगर विधानसभा क्षेत्र का है।
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ राजनगर विधानसभा सभा क्षेत्र के भुसौर गांव में देखने को मिला। जहां आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक वीडियो सामने आया है। हालांकि लल्लूराम डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं।
वहीं मझोटा गांव के मुख्य मार्ग पर लगे गांव के नाम प्लेट पर भी जिसमें सामुदायिक भवन के पास खंबों में भाजपा के झंडे देखे जा सकते हैं। दीवारों पर बैनर भी देखे जा सकते हैं। हालांकि इस पूरे मामले में राजनगर एसडीएम प्रखर सिंह ने जनपद सीईओ को मौके पर पहुंचकर सभी को हटाने के आदेश दिए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक