शब्बीर अमहद, भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे के चुनाव लड़ने पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी। कमलनाथ ने कहा कि निशा चुनाव नहीं लड़ रही है, कोई बात नहीं, लेकिन मध्य प्रदेश को आप की सेवाओं की आवश्यकता हैं।
गुरुवार को छिंदवाड़ा में छतरपुर की पूर्व डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी, कोई बात नहीं है, लेकिन उनके जैसी और भी महिलाओं को सामने लाना पड़ेगा जिनके साथ अत्याचार हुआ है। मध्य प्रदेश को निशा बांगरे की सेवाओं की आवश्यकता है।
आपको बता दें कि निशा बांगरे नौकरी छोड़ आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं। इसके लिए उन्होंने करीब तीन महीने पहले अपना इस्तीफा भी दिया था, लेकिन राज्य सरकार स्वीकार नहीं कर रही थी। जिसके बाद निशा ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, देरी होने के चलते उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट को 23 अक्टूबर तक इस मामले में जल्द निर्णय लेने के आदेश दिए थे।
निशा को अपना इस्तीफा स्वीकार करवाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। उन्होंने इसके लिए आमला से भोपाल तक पैदल न्याय यात्रा भी निकाली थी। इतना ही नहीं निशा ने सीएम हाउस के सामने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी थी जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिए था। उन्हें एक दिन जेल में भी बिताना पड़ा था।
इधर, निशा के इस्तीफा में हो रही देरी के चलते कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट से बीते सोमवार को ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। अगले ही दिन (24 अक्टूबर) दहशरे पर निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। जिसके बाद से ही कांग्रेस से टिकट मिलने की कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन कमलनाथ के इस बयान के बाद से अब उनके कांग्रेस की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने पर विराम लगता दिखाई दे रहा है!
बेटी की जगह पिता गौरीशंकर ने भरा नामांकन: बीजेपी ने बालाघाट से मौसम को दिया है टिकट, सियासी हलचल तेज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक