मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और इसी के साथ दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस पूरे जोश के साथ मैदान में आ गए हैं। वहीं सीएम शिवराज ने आज राजधानी भोपाल में प्रेस कांफ्रेस कर कमलनाथ, कांग्रेस और प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर जमकर हमला बोला है। सीएम शिवराज ने कहा कि गांधी परिवार ने सबको ठगा था, लेकिन कमलनाथ गांधी परिवार को ठग रहे हैं। 

कमलनाथ का BJP पर तंज: बोले- भाजपा की कथनी-करनी में सिर्फ फर्क नहीं बल्कि विरोधाभास भी है

सीएम ने कहा कल प्रियंका गांधी से मंडला में जबरन कई घोषणाएं करवाई गई। वे अपने भाषण में घोषणाएं करके बैठ गईं, फिर कहा कि एक और करो, एक और करो। अब ये भी नहीं पता कि प्रियंका जी ने ये घोषणाएं करने के पहले पढीं भी या नहीं।

चौहान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी ने मंच से ये कहा कि उन्हें शिक्षा संबंधित घोषणा अभी-अभी बताई गई है। उसमें भी कमलनाथ बार-बार करेक्शन करवा रहे थे। सीएम ने कहा प्रियंका जी ने इस योजना में पहले हर साल शब्द बोला, लेकिन तभी पार्टी नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हर साल नहीं हर महीना। इस पर उन्होंने तुरंत टोकते हुए कहा कि इसमें तो हर साल लिखा हुआ है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री सरताज सिंह के घर पहुंचे CM शिवराज; श्रद्धा सुमन की अर्पित, इटारसी में होगा अंतिम संस्कार

सीएम शिवराज ने कहा कि इससे कांग्रेस की गंभीरता पता चलती है। पार्टी के नेताओं ने पहले योजना में हर साल लिखा, लेकिन जब उन्हें लगा कि हर साल से काम नहीं चलेगा तो उसे फौरन हर महीना करवा दिया। कांग्रेस को प्रदेश से लेना-देना कुछ है नहीं, अपने नेताओं से वोट के लिए झूठ बुलवाते हैं।

MP ELECTION 2023: प्रत्याशी चयन के लिए आज दिल्ली में जुटेंगे कांग्रेस नेता, केंद्रीय चुनाव समिति की होगी मैराथन बैठक, इस दिन घोषित हो सकती है पहली सूची

सीएम ने कहा पहले भी राहुल गांधी झूठ बोलकर गए थे की 10 दिन में कर्ज माफ नहीं तो मुख्यमंत्री बदलेंगे। वहीं अब कमलनाथ प्रियंका गांधी से झूठ बुलवा रहे है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस कन्फ्यूज करो और वोट लो की राजनीति करती है। 15 महीने में लैपटॉप, साइकिल, यूनिफॉर्म और फीस रुकवा दी थी। अभी बोल रहे हैं घर देंगे। जब मुख्यमंत्री थे तो प्रधानमंत्री के 2 लाख आवास लौटा दिए थे। 

CM Shivraj Singh Chauhan
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक