राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में जहां बीजेपी ने 136 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, तो वहीं अब भी कांग्रेस की पहली सूची का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस बीच आज (शुक्रवार) को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की आज से दो दिनों तक मैराथन बैठक होने जा रही है। जिसमे टिकटों को लेकर विचार-विमर्श होगा।
सूत्रों से यह भी पता चला है कि 15 अक्टूबर को कांग्रेस पहली सूची जारी कर सकती है। इसमें 150 से अधिक नाम होने की संभावना है। इसमें मौजूदा विधायकों के साथ लगातार हारने वाली 66 सीटों के साथ उन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम शामिल किए जा सकते हैं, जहां एक ही नाम है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है कि श्राद्ध पक्ष समाप्त होने के बाद प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। जिन्हें प्रत्याशी बनाया जा रहा है, उनमें से अधिकतर को संकेत भी दे दिए गए हैं, ताकि वे तैयारी में जुट जाएं। इनमें अधिकतर मौजूदा विधायक और उन सीटों के प्रत्याशी हैं, जिनके नाम को लेकर आम सहमति है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक