भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं ने अपनी कसरत तेज कर दी है. चुनाव होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वहीं अखिलेश के बाद अब उनकी पत्नी एवं सांसद डिंपल यादव की भी चुनाव में एंट्री हो गई है. डिंपल यादव आज, राजगढ़ जिले के पिछोर विधानसभा में सपा प्रत्याशी राजीव यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

”नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं…” राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं…

अखिलेश यादव ने आज पन्ना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी महेन्द्र के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. राजनगर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बृजगोपाल उर्फ बबलू पटेल को भी जिताने की उन्होंने जनता से अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश की जनता पर भरोसा है और समाजवादियों को अपने सिद्धांतों और कार्यक्रमों पर भरोसा है. समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में है. वह जातीय जनगणना से सामाजिक न्याय की लड़ाई के नारे को तभी सार्थक मानती है जब 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ों को मिले.

MP Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में भरी हुंकार, कहा- कांग्रेस को 100 साल तक सत्ता के लिए तरसाइये…

अखिलेश यादव ने कहा है कि ये लड़ाई हजारों वर्ष पुरानी है. अभी भी इस लड़ाई का कोई हल नहीं निकला है. जब हमने अपना मुख्यमंत्री आवास खाली किया तो वर्तमान मुख्यमंत्री ने उसे गंगा जल से धुलवाया. सोचो अगर आप पिछड़ें, दलित, आदिवासी है तो आपके साथ क्या होगा? शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार में जो काम हुए उन्हें अभी तक मध्य प्रदेश में लागू नहीं किया जा सका. समय आने पर पीडीए वाले वोट डालकर गंगा जल से हमारे घर धुलवाने वाले सामंती और मनुवादी सोच वालों की जमानत जब्त करा देना.

मतदान के पहले दल बदल जारी: ग्वालियर में पूर्व विधायक ने छोड़ी BJP,  5 हज़ार कार्यकर्ताओं के साथ थामा पंजे का हाथ, इधर निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में हुए शामिल

यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है. बेरोजगारी और अन्याय की पराकाष्ठा है। अशिक्षा और बेकारी से प्रगति रुकी हुई है. प्रधानमंत्री जी कह रहे थे कि उनके कार्यकाल में 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर हुए है. डबल इंजन की भाजपा सरकार में यह भी दावा है कि मध्य प्रदेश की प्रगति से देश की प्रगति जुड़ी है. इस हिसाब से मध्य प्रदेश में करीब एक करोड़ लोग तो गरीब नहीं रह गए होंगे. उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी पहले से ज्यादा सीटे जीतेगी. मीडिया से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन के हिसाब से समझौता चुनाव बाद होगा.

PM मोदी की सभा के दौरान हंगामा, भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर फेंकी कुर्सियां, बेरिकेड तोड़कर पीएम तक पहुंचने का किया प्रयास

वहीं सपा सांसद डिम्पल यादव ने पिछोर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजीव यादव के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आर्थिक सामाजिक एवं राजनीतिक बराबरी की लड़ाई लड़ रही है. हम चाहते हैं किसी के अधिकार का हनन न हो. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में गरीब का जीना दूभर है. महंगाई ने लोगों को तबाह कर दिया है. नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहा है. समाज का हर वर्ग त्रस्त है. मध्य प्रदेश में भी गरीबी, अशिक्षा और बेकारी से लोग तबाह है. भाजपा और कांग्रेस दोनों की सरकारों ने यहां सिर्फ सत्ता का सुख भोगा है. अब मतदाता के समक्ष एक मात्र विकल्प समाजवादी पार्टी है. विश्वास है कि मध्य प्रदेश की जनता इस लड़ाई में समाजवादी पार्टी का साथ देगी.

Image

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus