सुशील खरे. रतलाम। मध्यप्रदेश में चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। प्रदेश के भीतर और राजस्थान और मध्यप्रदेश सीमा पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच रतलाम के डीपी ज्वेलर्स के खिलाफ तीन दिन के भीतर सोमवार को दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है। सरवन पुलिस ने डीपी ज्वेलर्स के वाहन से 21 करोड़ के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इसे पहले राज्य की सीमा से राजस्थान के बांसवाड़ा के थाने दानपुर में डीपी ज्वेलर्स का 14 करोड़ का सोना चांदी पकड़ाया था।
एएसपी राकेश खाखा और एसडीएम मनीष जैन ने बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान इंदौर एयरपोर्ट से निकली कोरियर की गाड़ी को रोक कर तीन युवकों से पूछताछ कर वाहन चेक किया गया। पुलिस ने चालक भूपेंद्र सिंह (46) पिता दिनेश सिंह भाटी, निवासी मोहननगर (रतलाम), सप्लायर विजय सिंह पिता चेतन सिंह भाटी निवासी रतलाम और सुरक्षाकर्मी राजपाल निवासी मयकुलाल यादव निवासी उन्नाव (उत्तरप्रदेश) हालमुकाम गुलमोहर कॉलोनी को हिरासत में लिया है। सरवन थाना पुलिस ने वाहन चेक के दौरान उसमें मिले 159 किलो चांदी और आभूषण सहित 16.600 किलो सोना और आभूषण को बरामद किया है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि सोना-चांदी मुंबई से एयरपोर्ट के माध्यम से इंदौर लाया गया था। यहां से कोरियर की गाड़ी से राजस्थान के बांसवाड़ा सप्लाय करने जा रहे थे।
MP के नामी ज्वेलर्स का वाहन राजस्थान में पकड़ायाः गाड़ी से 18 किलो सोना और 50 किलो चांदी बरामद
मामले की गंभीरता पर एसडीओपी इडला मौर्य टीआई नीलम चौघड़ भी सरवन थाने पहुंचे हैं। अधिकारियों ने मामले की जीएसटी और आयकर विभाग को सूचना दी है। खबर लिखे जाने तक बरामद सोने-चांदी के आभूषण के बिलों की जांच की जा रही है। तो उधर सालाखेड़ी चौकी प्रभारी ने लगभग 6 करोड़ का गोल्ड और बिलपांक थाना पर डेढ़ करोड़ की चांदी कार से जप्त की है जिसकी कारवाई जारी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक