शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। यहां 17 नवंबर को मतदान किया जाना है। इससे पहले सभी पार्टियां अपनी-अपनी योजनाओं के साथ जनता के बीच जा रही हैं। इस बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जनता ओवर एक्टिंग पसंद नहीं करती है’. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पीसीसी चीफ ने लिखा कि शिवराज जी, प्रदेश में लोकतंत्र का महायज्ञ शुरू हो चुका है। अब सभी को जनता की कसौटी पर खरा उतरना है। लेकिन जनता के बीच जाने के बजाय आप ‘चोरी-चोरी, चुपके-चुपके’ का खेल खेल रहे हैं।’ 

MP Election 2023: एमपी में बीजेपी को मिलेगी और ताकत, यहां से निर्दलीय विधायक भाजपा में हो सकते है शामिल

कमलनाथ ने लिखा, ‘मैंने हमेशा आपके अभिनय की तारीफ की है लेकिन जनता ओवर एक्टिंग पसंद नहीं करती है। जो योजनाएं आपने कभी चालू ही नहीं कीं, उन्हें बंद करने की क्या बात करना।’ पूर्व सीएम ने दावा किया कि डेढ़ महीने बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और महिलाओं को नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए प्रतिमाह और 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलने वाला है। 

कमलनाथ ने आगे लिखा 100 यूनिट तक बिजली माफ और 200 यूनिट तक बिजली आधी कीमत पर मिलेगी। बच्चों को फ्री पढ़ाई मिलेगी। सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलेगी। किसानों का कर्ज माफ होगा। ये सभी काम खुशी-खुशी हो सकें इसलिए आपकी पार्टी ने आपको हाशिये पर डाल दिया है।’

KAMALNATH SHIVRAJ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus