कुमार इंदर, मंडला. मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (Madhya Pradesh assembly election 2023) की तैयारी शुरू हो गई है. चुनावी साल में राजनीतिक पार्टी के दिग्गजों का एमपी दौरा हो रहा है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra In Mandla) का मंडला जिले के दौरे पर पहुंची. इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ भी मौजूद रहे हैं. जहां कमलनाथ (PCC Chif Kamalnath) ने प्रियंका गांधी से पहले जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally In MP) में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारी नंबर एक पर है. मध्य प्रदेश देश का सबसे ज्यादा भ्रष्ट प्रदेश है. यहां पैसे देकर 50 एकड़ जमीन का मालिक भी गरीबी रेखा में जुड़ जाता है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ने महंगाई दी, भ्रष्टचार दिया, बेरोजगारी दी. शिवराज सिंह ने घर-घर में शराब दी.

MP Politics: ‘दिग्गी’ के बयान पर BJP का तंज, कहा- ये कांग्रेस का आतंकप्रेमी ईकोसिस्टम है जो हमास से हमदर्दी और PFI से प्रेम दिखा रहा है, दिग्विजय ने दी सफाई

कमलनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि अपने आदीवासी भाइयों के बीच आकर अच्छा लगा. ये पार्टी का चुनाव नहीं है, ये मंडला के भविष्य का चुनाव है. ये आदिवादियों के भविष्य का चुनाव है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 27 लाख और मंडला में 23 हज़ार किसानों का कर्ज माफ किया. मैने मुफ्त बिजली देकर कौन सा पाप किया? 11 महीने में 1 हज़ार गौशाला बनाकर क्या गुनाह किया?

पीसीसी चीफ ने कहा कि आज मध्य प्रदेश बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में नंबर-1 है. यहां के किसान बीज, खाद और सही कीमत के लिए भटक रहे हैं. आने वाला चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव है. इसका भविष्य सुरक्षित रखना आपके हाथ में है. याद रखें… आप चुनाव में जो बटन दबाएंगे, वह मध्य प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए होगा.

MP Election 2023: इन्तहा हो गई इंतज़ार की…! कांग्रेस की लिस्ट को लेकर BJP ने प्रियंका गांधी से पूछा सवाल- क्या वो सूची निकलवा पाएंगी ?

पूर्व मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, जबलपुर, मंडला को जोड़ने वाली सड़क 13 साल से बन रही है. मंडला के लोग नर्मदा के किनारे है और फिर भी प्यासे हैं. कांग्रेस की सरकार आने पर जगह जगह विश्व आदिवासी उत्सव मनाएगी. हम बैकलॉक पोस्ट पर भर्ती करेंगे. बर्तन बैग बनाएंगे, वन अपराध में फंसे लोगों को मुक्त कराएंगे. रोजगार हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा के बाद सबसे ज्यादा भरोसा मुझे मंडला पर है. सबसे ज्यादा प्राथमिकता मंडला को मिलेगी.

Kamalnath in Mandla
Kamalnath in Mandla

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus