शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज फिर प्रदेश के युवाओं को लेकर सोशल मीडिया एक्स (X) पर अपन वचन दोहराया है। उन्होंने एक्स पर लिखा- खुशहाल युवा से खुशहाल मध्यप्रदेश” का नवनिर्माण मेरा लक्ष्य है और इसे पूर्ण करने के लिए मैं वचनबद्ध हूं।

कांग्रेस सरकार – युवाओं की मांग अनुसार मध्यप्रदेश में “सरकारी भर्ती का कानून” बनाएगी। प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में हुए “घोटालों की निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच” कराएंगे। इसके लिए “भर्ती जांच आयोग” बनाएंगे। घोटाला कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को “कठोर दण्ड”, जैसे जेल भेजना, सुनिश्चित करेंगे। युवाओं को न्याय मिलकर रहेगा। सरकार के “2 लाख रिक्त पदों की भर्ती” वार्षिक कैलेंडर जारी करके करेंगे। ग्राम स्तर के “नए 1 लाख पद बनाकर नौकरी” देंगे।

“भर्ती परीक्षाओं के शुल्क में 100% की छूट” देंगे। युवाओं के लिए “1000 करोड़ रुपए का स्टार्ट अप कॉर्पस फंड” बनाएंगे।रुपए “5 लाख करोड़ का वास्तविक निवेश” मध्यप्रदेश के धरातल पर लायेंगे और “1000 नई औद्योगिक इकाईयां और 1 लाख एमएसएमई इकाईयां” प्रारंभ कराएंगे। स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों में वेतन में अंशदान सरकार देगी। स्मार्ट युवा मार्ट, स्माल स्मार्ट मार्ट, ग्रामीण औद्योगिक पार्क और किसान सुपर मार्केट योजनों से युवाओं को रोजगार व स्व– रोजगार देंगे। सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए “वर्दी मेरा अभिमान कार्यक्रम” चलाएंगे। युवाओं को 1500 रुपए से 3000 रुपए प्रतिमाह का आर्थिक सहयोग देंगे।

Read more- MP Assembly Election 2023: बैतूल में गरजे प्रधानमंत्री मोदी, कहा- कांग्रेस का पंजा छिनना जानता है, लूटना जानता है

मध्यप्रदेश के समस्त संविदा कर्मचारियों के साथ पिछले 18 सालों से अन्याय हो रहा है। उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है। कांग्रेस सरकार संविदा कर्मचारियों के सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए वचनबद्ध है। संविदा कर्मचारियों की सेवा संबंधी सभी मांगों के लिए कांग्रेस सरकार पहली कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी। कांग्रेस आएगी, खुशहाली आयेगी।

Read more- MP Election 2023: बीजेपी प्रत्याशी पर निर्दलीय का गंभीर आरोप, बोले- 20 लाख का नहीं किया भुगतान, मकान- जमीन बेचकर उतरे चुनावी मैदान में

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus