राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी के दिग्गज कल मध्य प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह समेत तमाम दिग्गज वोट साधने के लिए रोड शो करेंगे और प्रत्याशियों के लिए जीत का आशीर्वाद मांगेंगे। देखें सभी नेताओं का कहां होगा दौरा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, रायसेन, विदिशा एवं भोपाल का दौरा करेंगे।
पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बैतूल, शाजापुर, झाबुआ एवं इंदौर में जनसभा करेंगे और रोड-शो में शामिल होंगे। पीएम सुबह 11 बजे बैतूल, दोपहर 1.30 बजे शाजापुर, दोपहर 3.45 बजे झाबुआ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे इंदौर में रोड-शो करेंगे।
अमित शाह करेंगे रोड शो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल मऊगंज एवं जबलपुर जिले के दौरे पर रहेंगे जहां वह दोपहर 3 बजे मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा के स्टेडियम में जनसभा करेंगे। शाम 4.40 बजे जबलपुर पश्चिम विधानसभा के दादा बाड़ा मैदान मेडिकल में जनसभा के बाद जबलपुर उत्तर-मध्य विधानसभा एवं जबलपुर पूर्व विधानसभा में रोड-शो करेंगे।
शराबी पति ने बीच सड़क पर पत्नी को चप्पलों से पीटा, मूक दर्शक बनी रही भीड़, VIDEO VIRAL
जे पी नड्डा का चुनावी दौरा
बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल रतलाम, रायसेन एवं नरसिंहपुर में चुनावी सभा करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12.35 बजे रतलाम की आलोट विधानसभा में तो दोपहर 2.35 बजे रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा के बाड़ी में जनसभा करेंगे। अमित शाह इसके बाद दोपहर 3.45 बजे नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा विधानसभा के चीचली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अन्य मंत्रियों के दौरे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल रतलाम व हरदा और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी छिंदवाड़ा व बालाघाट में चुनावी सभाएं करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रीवा, छतरपुर, भिण्ड और ग्वालियर जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मुरैना, श्योपुर व ग्वालियर में सभा करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड, शिवपुरी, गुना व अशोकनगर में चुनावी सभा करेंगे। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य छतरपुर, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी सतना जाएंगे। सांसद मनोज तिवारी सिंगरौली की विभिन्न विधानसभाओं में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक