अशोकनगर. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज गुरुवार को राहुल गांधी ने अशोकनगर के नईसराय में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. बता दें, मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. 3 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…हिंदुस्तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं… हिंदुस्तान का जो धन है उसे ये 90 अफसर बांटते हैं… प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि OBC की सरकार है. भाईयों और बहनों मुझे बता दो कि 90 अफसरों में से OBC कितने?… 90 अफसर में से 3 अफसर OBC वर्ग के हैं. अगर हिंदुस्तान का बजट 100 रुपये का हो तो OBC अफसर 5 रुपये का निर्णय लेते हैं…”
Viral Video: भाजपा विधायक का विवादित बयान, जो BJP और मोदी का नहीं, वो अपने बाप का नहीं…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “… भाजपा किसानों से पैसा छीनती है. किसी भी किसान से पूछ लो, फसल बीमा योजना का पैसा आपको मिला?… 30,000 करोड़ रुपये फसल बीमा योजना में गए. ये पैसा 16 कंपनियों को मिला. उन कंपनियों में न एक दलित है, न एक आदिवासी है और न एक OBC है… एक तरफ GST से आपका पैसा गया और दूसरी तरफ आपने अपना पैसा डाला जो 16 कंपनियों में गया…”
राहुल गांधी ने कहा, ” मैंने 4000 किमी. की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की. इस यात्रा के दौरान मैं मध्य प्रदेश से भी गुजरा और इस देश को बहुत करीब से देखा. इस दौरान मैंने हजारों युवाओं से बातचीत की. कोई डॉक्टर बनना चाहता था, कोई इंजीनियर तो कोई वकील. लेकिन आखिर में सवाल वही था कि पढ़ाई के बाद भी अधिकतर बेरोजगार थे.” उन्होंने आगे कहा, ”जब आप मीडिया में देखेंगे तो आपको देश में सिर्फ नफरत नजर आएगी. लेकिन जब मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकला तो मुझे नफरत नहीं, सिर्फ मोहब्बत मिली. इसलिए मैंने कहा- ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं.’
उन्होंने कहा, ”PM मोदी ने देश के बड़े-बड़े PSUs का निजीकरण कर दिया। PSUs में आदिवासी, दलित और OBC थे, जिन्हें बाहर निकालकर, पूरी संपत्ति कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में सौंप दी गई। आप सरकार को GST देते हैं, सरकार उस पैसे को पब्लिक सेक्टर बैंक में डालती है, फिर वो बैंक अडानी को करोड़ों रुपए का कर्ज दे देते हैं।”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक