अनमोल मिश्र, सतना. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी आज सतना पहुंचे. जहां राहुल ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इश दौरान उन्होंने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान मैं युवाओं से पूछता था कि आपने क्या पढ़ाई की है और क्या कर रहे हो? वे कहते थे- इंजीनियरिंग की है, मेडिकल किया है, लीगल स्ट्डीज की है, लेकिन बेरोजगार हैं. जहां भी BJP की सरकार है, वहां युवा बेरोजगार हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर मुझे एक युवा कुली मिला. मैंने उससे पूछा कि कुली बनने से पहले तुम्हारा सपना क्या था? उसने कहा- मैं इंजीनियर बनना चाहता, सिविल इंजीनियरिंग की है, डिग्री ली है, हजारों रुपए खर्च किए हैं. लेकिन मुझे रोजगार नहीं मिला, इसलिए कुली का काम कर रहा हूं, यह इस देश की सच्चाई है. उन्होंने कहा, रोजगार बड़े उद्योगपति नहीं देते, रोजगार छोटे व्यापारी देते हैं.
कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन में कहा कि पहले हिन्दुस्तान में लाखों छोटे-छोटे यूनिट हुआ करते थे, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलता था. नरेंद्र मोदी जी ने छोटे व्यापारियों पर नोटबंदी और GST लगाकर आक्रमण करना शुरु कर दिया. GST टैक्स नहीं है, यह छोटे व्यापारियों को खत्म करने का हथियार है. उन्होंने कहा कि देश के दलित, आदिवासी, OBC और सामान्य वर्ग के गरीब लोग GST देते हैं.
राहुल ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों से GST लेकर बैंक का पूरा पैसा 3-4 उद्योगपतियों को सौंप देती है. मध्य प्रदेश में किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी डरे हुए हैं, क्योंकि यहां पर अर्थव्यवस्था का इंजन चालू नहीं है. कांग्रेस का वादा है कि जो काम हमने छत्तीसगढ़ में किया है, वही काम मध्य प्रदेश में भी करेंगे.
MP विधानसभा चुनाव में उमा भारती ने लिया बड़ा फैसला, कहा- ‘अब मेरी कोई भी सभा नहीं होगी’
उन्होंने कहा कि पिछली बार बड़े उद्योगपति और अरबपतियों ने शिवराज जी और नरेंद्र मोदी जी के साथ मिलकर मध्य प्रदेश से आपकी सरकार चोरी कर ली थी. क्योंकि वह जानते हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार अडानी के लिए काम नहीं करेगी, वह सिर्फ किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों के लिए काम करेगी. नरेंद्र मोदी जी अपने भाषण में कहते हैं- भाइयों और बहनों, मैं OBC वर्ग का हूं. लेकिन वह हजारों करोड़ रुपए के हवाई जहाज में घूमते हैं, 2 करोड़ रुपए का सूट पहनते हैं, फिर भी कहते हैं- मैं OBC हूं. यही कह-कह कर वह प्रधानमंत्री बन गए.
नरेंद्र मोदी जी पहले कहते थे- भाइयों और बहनों, मैं OBC हूं. लेकिन कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश में सिर्फ एक जाति है- गरीब. जब से कांग्रेस ने जाति जनगणना की बात की है, तब से नरेंद्र मोदी जी के दिमाग से जाति गायब हो गई है. क्योंकि वह OBC, दलित, आदिवासी युवाओं को देश की सच्चाई नहीं बताना चाहते हैं. नरेंद्र मोदी जी अपने किसी भी भाषण में जाति जनगणना की बात नहीं करते हैं. क्योंकि मोदी जी का रिमोट कंट्रोल अडानी के हाथ में है. लेकिन जैसे ही मध्य प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आएगी, हम जाति जनगणना कराएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक