धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नेताओं में नाराजगी भी सामने आ रही है। टिकट कटने से कई नाराज नेता पार्टी छोड़ रहे है तो कई ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके इतर समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व विधायक गरौठा दीपनारायण यादव ने बेटी को चुनाव नहीं लडाने की बात कह सियासी हलचल बढ़ा दी है। कहा कि कांग्रेस हम पर हमलावर हो रही है। उन्होंने सवाल उठाया है कि हमारी सीटिंग सीट बिजावर से कांग्रेस ने कैंडिडेट खड़ा कर दिया तो हम क्यों चुनाव लड़े?
पृथ्वीपुर से दीपनारायण यादव की बेटी शिवांगी यादव का समाजवादी पार्टी से टिकट फाइनल हुआ था। उनकी मां मीरा यादव को निवाड़ी विधानसभा से टिकट मिला है। दीपनारायण यादव ने कहा पार्टी को ऑप्शन दिया था, क्योंकि पत्नी का ऑपरेशन हुआ है और बेटा चुनाव नहीं लड़ सकता। उन्होंने कहा कांग्रेस हम पर हमलावर हो रही है हमारी सीटिंग सीट बिजावर से कैंडिडेट खड़ा कर दिया तो हम चुनाव क्यों लड़े।
गौरतलब है कि, पृथ्वीपुर विधानसभा में वर्तमान में शिशुपाल यादव विधायक हैं। ऐसे में शिवांगी यादव के मैदान में आने से जातीय समीकरणों के चलते भाजपा के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ा गए थे। जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता था। वहीं दूसरी तरफ निवाड़ी विधानसभा में भी इसी तरह रोशनी यादव को टिकट मिलने की कयासों के बीच जातीय आधार पर मीरा यादव के समीकरण बिगड़ सकते है। इसलिए ऐसा माना जा रहा है की दीपनारायण यादव खुले तौर पर यह कह रहे हैं कि वह अपनी बेटी को चुनाव नहीं लड़ाएंगे। राजनीतिक जानकर इसे दवाब की राजनीति के तौर पर भी देख रहे है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक