संदीप शर्मा, विदिशा। मध्यप्रदेश में चुनाव के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिसके बाद से स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। विदिशा जिले में भी पुलिस कई स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस ने अवैध नकदी और कच्ची शराब जब्त की है।

विदिशा के एडिसनल एसपी समीर यादव ने बताया कि जिला प्रशासन अलग-अलग विधानसभाओं में अलग-अलग टीम गठित की गई है। बीते तीन-चार दिनों में इन टीमों ने अच्छी कार्रवाई की है। आदर्श आचार संहिता के तहत कार्रवाई करते हुए गंजबासौदा में लगभग एक लाख रुपए नगद और करीब 100 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।

MP के इस विधानसभा सीट पर बाहरी प्रत्याशी का विरोध: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी, कहा- टिकट दिया तो देंगे इस्तीफा…

वहीं विदिशा जिले के ग्यारसपुर में लगभग 3 लाख पचास हजार रुपए नगद जप्त किया है। अलग-अलग स्थान पर प्रशासन चेक पोस्ट बनाकर लगातार कार्रवाई कर रहा है। जो भी अवैध काम हो रहे हैं उनपर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अवैध सामग्री का परिवहन करते पकड़े गए लोगो पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

MP Election 2023 : रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चेतावनी, कहा- बाहरी को दिया टिकट तो देंगे इस्तीफा, जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus