मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी होने के बाद से जगह जगह प्रत्याशियों को विरोध हो रहा है। कई विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी बदलने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में रघुवंशी समाज के युवाओं ने भोपाल जा रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का काफिला रोक लिया। नाराज युवाओं ने पहले जमकर नारेबाजी की और समाज के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताई। ज्ञापन सौंपकर समाज की अनदेखी करने पर चुनाव में परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है।

जानकारी के अनुसार देर रात भोपाल जा रहे राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का काफिला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की बाईपास रोड पर रघुवंशी समाज के युवाओं ने रोक लिया। समाज के वीरेंद्र रघुवंशी को टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि तीन जिलों में कांग्रेस को परिणाम भुगतना पड़ेगा। बताया जाता है कि वीडियो कवर करते समय मीडिया कर्मियों से दिग्विजय के सुरक्षा में तैनात जवानों ने कैमरे छीनने का भी प्रयास किया। दिग्विजय सिंह ने रघुवंशी समाज को दो दिन इंतजार करने का समय दिया। कहा कि-230 सीट पर 4000 टिकट के उम्मीददार, सभी को संतुष्ट करना संभव नहीं है। 130 से ज्यादा सीट प्रदेश में आने का दावा किया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus