भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच बीजेपी ने अपने विशेष सदस्यता अभियान में 16 लाख लोगों को जोड़ने का दावा किया है। साथ ही विशेष सदस्यता अभियान से बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिलने की बात कही है। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के अभियान को आड़े हाथ लेते हुए पार्टी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है।
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सचिन वर्मा ने बताया कि भाजपा के विशेष सदस्यता अभियान में अबतक 16 लाख लोग जुड़े है, वहीं करीब 27 लाख लोगों द्वारा मिस कॉल देकर भाजपा की सदस्यता मांगे जाने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि 64% महिलाएं बीजेपी की नई मातृशक्ति बनी है। देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए काम हुआ है।
भ्रम फैलाने की राजनीति न करे कांग्रेस
सचिन वर्मा ने कांग्रेस पर प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं करने पर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि टुकड़ों में बिखरी कांग्रेस, बीजेपी की तरफ ध्यान ना दें और मुकाबला करने जल्द से जल्द प्रत्याशियों की सूची जारी करें। कांग्रेस यदि बीजेपी के सदस्यों की सूची देखना चाहती है तो प्रदेश कार्यालय में उनका स्वागत हैं।
कांग्रेस ने बीजेपी पर किया पलटवार
वहीं बीजेपी के विशेष सदस्यता अभियान को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस ने भ्रम फैलाने का आरोप लगाया हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का फुल फॉर्म ही बहुत झूठी पार्टी है। सुबह झूठ बोलना, दोपहर को झूठ बोलना, रात को झूठ बोलना, रात में झूठे सपने देखना बीजेपी की आदत है। बीजेपी का सदस्यता अभियान के नाम पर मिस कॉल का फर्जीवाड़ा बहुत लंबे समय से चला आ रहा है। यह आंकड़ा आखिर आया कहां से, बीजेपी इसके सबूत पेश करें। आनंद जाट ने बीजेपी पर दूसरे दलों के लोगों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को टिकट देने के लिए खुद के कार्यकर्ता नहीं मिल रहे है, वे सिर्फ हेडलाइन मैनेजमेंट का काम कर रही हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक