मनोज उपाध्याय मुरैना। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में हुए मतदान में कई जगह से फर्जी मतदान की खबरें आईं है। इस मामले में कई शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंची हैं। इसी कड़ी में मुरैना ब्लाक की दीखतपुरा ग्राम पंचायत में बूथ कैप्चर कर फर्जी मतदान किया गया। एक दबंग सरपंच प्रत्याशी ने मतदान केंद्र को अपने कब्जे में लिया, इसके बाद सरपंच प्रत्याशियों के वैलेट पेपर कब्जे में लेकर अपने चुनाव चिन्ह पर मुहर लगा दी, और फिर उन्हें मतदाताओं को दिया गया।
हैरान करने वाली बात यह है कि यह मतदान केंद्र संवेदनशील श्रेणी में होने के कारण तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन पुलिस और मतदानकर्मी विरोध नहीं जता पाए। अब आला अफसर भी इस पूरे घटनाक्रम में आंख मूंदे बैठे हुए हैं। मीडिया कर्मी कवरेज के लिए दोपहर 2 बजे के करीब दीखतपुरा ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र 68, प्राइमरी बालक शाला पहुंचा। इसी दौरान एक युवा मतदाता अपना वाेट डालने आया। मतदानकर्मियों ने उक्त युवा को जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य व वार्ड मेंबर के तीन मतपत्र दिए।
यह देखकर युवक ने पूछा कि सरपंच का मतपत्र कहा हैं, इसके बाद मतदानकर्मी सत्यभानू सिंह ने सरपंच प्रत्याशियों का मतपत्र दे दिया।इस पंचायत में सरपंच पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में थे। उक्त युवा मतदाता जब मुहर लगाने गया तो देखा कि, सरपंच प्रत्याशियों के मतपत्र में पहले नंबर पर दर्ज सरपंच प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह चश्मा पर मुहर लगी हुई थी। इसके बाद उसने आपत्ति जताई। हंगामा बढ़ा तो पता चला, कि मतदानकर्मी पर सरपंच प्रत्याशियों के बैलेट पेपर की जो गड्डी थी उसमें सबसे पहले नंबर के प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह चश्मा पर पहले ही मुहर लगा दी गई थी। कई मतदाताओं ने बताया कि उन्हें सरपंच प्रत्याशियों का बैलेट पेपर दिया ही नहीं गया है।
पीठासीन अधिकारी बोले सरपंच प्रत्याशी अमित कंसाना ने लगाई सील। मतपत्र की गड्डी में ही वोट की सील लगने का मामला पकड़ में आया तो मतदानकर्मियों में हडकंप मच गया। पीठासीन अधिकारी पोलिंग बूथ से बाहर निकले और एक युवक को पकड़कर ले आए, जो सरपंच के पद के प्रत्याशी अमित कंसाना थे। पीठासीन अधिकारी केदार सिंह ने सबके सामने कहा, कि प्रत्याशी अमित कंसाना ने मतपत्रों की गड्डी जबरन लेकर सब पर सील लगाई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक