भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस मंगलवार को अपना वचन पत्र जारी करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ, अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, मध्य प्रदेश कांग्रेस वचन पत्र समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कुमार सिंह की मौजूदगी में रविंद्र भवन में कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र जारी करेंगे। इस बार कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए पूरा जोर लगा रही है, कांग्रेस अपने वचन पत्र में वोटरों को साधने के लिए कई नई बड़ी घोषणाओं को शामिल कर सकती है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने वचन पत्र तैयार करने के लिए कांग्रेस ने कमेटी का गठन किया था, जिसने अलग-अलग वर्गों के सुझाव पर वचन पत्र तैयार किया है। कांग्रेस का फोकस आधी आबादी, युवा, महिला और किसान पर है। साथ ही आरक्षित वर्ग को ध्यान में रखकर नई घोषणाएं वचन पत्र में देखने को मिल सकती हैं।
वचन पत्र में लाई जाएगी ये 11 गारंटी –
- महिलाओं को 1500 रूपये महीना
- 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- 100 यूनिट बिजली का बिल माफ, 200 यूनिट का बिल हाफ
- किसानों का कर्ज होगा माफ
- पुरानी पेंशन योजना लागू होगी
- 5 हॉर्स पावर सिंचाई की बिजली फ़्री
- किसानों के बिजली बिल माफ
- ओबीसी को 27% आरक्षण
- 12 घंटे सिंचाई के लिये बिजली
- राज्य में जातिगत जनगणना
- किसानों के मुकदमे वापस होंगे
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस वचन पत्र में महिला, युवा, किसान, ओबीसी, एससी, एसटी हर वर्ग के सेक्टर अनुसार योजनाएं लाएगी। इसमें युवाओं के लिए रोजगार को लेकर कई योजनाएं लाई जा सकती हैं। स्नातक बेरोजगारों और डिप्लोधारी युवाओं को मासिक भत्ता देने का एलान किया जा सकता है। पढ़ो-पढ़ाओ योजना में पहलीं से 12 वीं तक बच्चों को 500 से 1500 रु. स्कॉलरशिप दी जाएगी।
कांग्रेस वचन पत्र में महिलाओं के लिए शहरी बस सेवा में फ्री पास, 25 लाख तक का यूनिवर्सल बीमा, पत्रकारों के लिए सुरक्षा योजना ला सकती है। मंगलवार को वचन पत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस पहली कैबिनेट की बैठक में 11 गारंटी पर मुहर लगाने का वचन देगी।
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.