शब्बीर अहमद, भोपाल/ चंकी बाजपेयी इंदौर।  भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त मध्य प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज इंदौर पहुंचे। वे सुबह स्थानीय ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। इसके अलावा वे 56 दुकान पहुंचकर वहां नाश्ता किया। यादव शनिवार रात को इंदौर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से सीधे वे होटल रवाना हुए।

CM शिवराज ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण: कहा- आप अकेले नहीं हैं, मैं हमेशा आपके साथ हूं, गोंड समाज के सम्मेलन में भी हुए शामिल, धर्मशाला का किया भूमि पूजन

आज दोपहर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के निवास पर यादव के लिए भोज रखा गया था। जिसमें भूपेंद्र यादव के भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद व अन्य नेताअेां ने साथ भोजन किया। खाने की टेबल पर ही नेता आपस में चर्चा भी करते रहे, हालांकि इंदौर यात्रा के दौरान प्रभारी यादव ने मीडिया से चुनावी तैयारियों को लेकर कोई चर्चा नहीं की। 

गजब! स्कूल शिक्षा मंत्री की अनुशंसा पर रिटायरमेंट के बाद शिक्षक का तबादला, बना चर्चा का विषय

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान

इंदौर दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव के नेतृत्व मे मध्य प्रदेश मे जीत का इतिहास बनेगा। चुनाव प्रभारी का पहले से दौरा सुनिश्चित था और उसके निमित्त वो यहां आए थे। शर्मा ने बताया कि जी 20 देशों के श्रम मंत्रियों की बैठक यहां पर है, उसकी समीक्षा बैठक और उसके लिए वो विशेषतौर पर यहां आए है। चूंकि मप्र के चुनाव प्रभारी बने हैं, मप्र को वो बेहतर तरीके से जानते है, उनके सबसे अच्छे संबंध हैं। उनका अनुभव भारतीय जनता पार्टी के कई राज्यों को मिला है। बेहतर रणनीति के तौर पर भूपेंद्र जी की हमेशा भूमिका रही है और मप्र के चुनाव में उनके नेतृत्व में 2023 में इतिहास बनाएंगे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus