कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। जिले में इस बार पंचायत चुनाव में फोर्स की कमी को देखते हुए कॉलेज के छात्र छात्राओं से भरपाई की जाएगी। जिले में इस बार पहला मौका होगा जब एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस की चुनाव में ड्यूटी लगाकर विशेष पुलिस अधिकारी बनाया जा रहा है। अलग-अलग सरकारी और निजी कॉलेज के ऐसे 452 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया है।
जिला प्रशासन और पुलिस इसे अभिनव पहल भले ही बता रहे हो लेकिन हकीकत में यह फोर्स की कमी है। पेट्रोलिंग रूटों पर पुलिस के साथ इन छात्रों की ड्यूटी लगाई जाएगी। विशेष पुलिस अधिकारी का दायित्व होते हुए 85 एनसीसी कैडे्स और 352 एनएसएस के स्वयं सेवक शामिल किए गए हैं। इन सभी कैडेट्स को पंचायत चुनाव के लिए विधिवत रूप से ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है। यही कारण है कि इन्हें पुलिस ड्यूटी जैसा मानदेय भी प्रदान किया जाएगा।
बता दें कि ट्रेनिंग के दौरान सभी विशेष पुलिस अधिकारियों को मोबाइल पुलिसिंग, पेट्रोलिंग, मतदान केंद्र की ड्यूटी सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी प्रकार की पुलिसिंग के बारे में बताया गया है। गौरतलब है कि 25 जून को मतदान होना है ऐसे में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस अफसर पूरी ताकत झोंक रहे हैं। मतदान शुरू होने से लेकर खत्म होने तक 105 पुलिस मोबाइल लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और एएसआई के साथ इन विशेष पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक