अशोकनगर. मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. 15 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा. बीजेपी और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, जिससे चुनावी पार गर्मा गया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज अशोकनगर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंची हैं.

Special Report: ‘महल vs किला’ ग्वालियर चंबल अंचल की ये सीटें तय करेंगी सत्ता की तस्वीर..? जानिए कहां-कहां है मुकाबला

दूसरी तरफ देखा जाए तो यह चुनाव अब दिलचस्प होता जा रहा है. क्योंकि बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल दल एक दूसरे के खिलाफ ही मुखर हो रहे हैं. नीतीश कुमार के बाद अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. वहीं गठबंधन में तकरार पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि इनका टूटना तय है.

Special Report: मध्य प्रदेश के इतिहास में इकलौते आदिवासी मुख्यमंत्री, जिन्होंने महज 13 दिन में छोड़ दिया था CM पद, जानिए क्या थी वजह..?

दरअसल, सपा ने मध्य प्रदेश में कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं आप मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही जगहों पर किस्मत आजमा रही है. एमपी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों मिली हुई है. इधर अशोकनगर में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंची मायावती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है.

MP Election 2023: सुरजेवाला का BJP पर तंज, एक्स पर लिखा- 50% कमीशन भ्रष्टाचार में दूध की सफेदी लाते हैं

बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता कहते हैं कि अति पिछड़े वर्ग को पूरा लाभ दिलाने के लिए जातीय जनगणना होनी चाहिए. इन्हें ये मालूम होना चाहिए कि जब अंग्रेजों के जाने के बाद लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही तब कांग्रेस के सत्ता के दौरान सबसे पहले पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण देने के लिए जो सर्वे हुआ था उसे कांग्रेस पार्टी की सरकार ने लागू नहीं किया.”

Mayawati का बयान

मायावती ने कहा, ”मंडल कमीशन की रिपोर्ट को भी कांग्रेस सरकार ने लागू नहीं किया. जिस कांग्रेस पार्टी ने मंडल कमीशन और काका कालेलकर की रिपोर्ट को लागू नहीं किया. आज चुनाव के दौरान पिछड़ों का वोट लेने के लिए बड़ी-बड़ी बाते कर रहे हैं. लोगों को इनकी हवा-हवाई बातों के बहकावे में नहीं आना चाहिए.”

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus