अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिये आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। निर्वाचन की सूचना, सीटों के आरक्षण की सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी आज होगा।
जानकारी के अनुसार सुबह 10.30 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया18 जून तक चलेगी। 20 जून को नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून निर्धारित है। इसी दिन चुनाव चिन्हों का आवंटन भी किया जाएगा। पहले चुनाव का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। 17 और 18 जुलाई को होगी मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी। प्रदेश में कुल 347 नगरीय निकायों में चुनाव होगा।347 नगरीय निकायों के पार्षद और 16 नगर पालिक निगमों के महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा।
इधर चुनाव को लेकर बीजेपी कोर ग्रुप की आज बैठक होगी। बैठक प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होगी। बीजेपी की कोर कमेटी आज महापौर पद के प्रत्यशियों के नामों पर मुहर लगा सकती है। बैठक आज शाम पार्टी कार्यालय में होगी।बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कोर ग्रुप के अन्य सदस्य मौजूद रहेंगे।बैठक में बीजेपी टिकट के दावेदारों पर मंथन करेगी।
घर में घुसकर लड़की से छेड़छाड़! विरोध करने पर आरोपियों ने की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक