राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतगणना की प्रक्रिया तीन दिसंबर की सुबह आठ बजे शुरू होगी। इस प्रक्रिया में प्रत्याशी के अलावा उनके एजेंट और रिटर्निंग ऑफिसर के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे। सभी विधानसभा सीटों पर मतगणना का काम औसत 14-14 टेबलों पर होगा।मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर टेबल 14 ,18 ,16 तो कहीं 21 भी हो सकते है।  

MP Exit Polls पर सियासत: पूर्व मंत्री के आरोप पर BJP का पलटवार, कहा- एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस के नेताओं की मनोस्थिति खराब हो गई

बता दें कि कुल 4369 टेबल पर मप्र की काउंटिंग होगी। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ के लिए टेबल की व्यवस्था की गई है। 3 लाख 25 हजार कुल डाक मत पत्र प्राप्त हुए है। डाक मत पत्र के रिजल्ट तत्काल घोषित किए जाएंगे। सबसे पहले सेवढ़ा और भांडेर के नतीजे आने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं सभी जिलों में सेंट्रल फोर्स के जवान तैनात किए गए है। बता दें कि निर्वाचन आयोग से जारी पास वाले व्यक्ति ही काउंटिंग सेंटर में प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक राउंड के गणना के बाद मतों की जानकारी दी जाएगी। 230 विधानसभा क्षेत्र के लिए 230 ऑब्जर्व होंगे।  

7 दिसंबर को कमलनाथ लेंगे CM पद की शपथ ! कांग्रेस विधायक ने दिया बड़ा बयान, जे पी नड्डा के दौरे पर कहा- 3 तारीख के बाद बंद हो जाएगा उनका भोजन, बैठक और विश्राम

महिला मतों पर रहेगी सबकी नजर

इस बार एमपी विधानसभा चुनाव में सरकार किसकी बनेगी इसका फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा। लेकिन सबकी निगाहें इस बार महिला मतों पर रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी ने जहां लाड़ली बहना की स्किम लॉन्च की थी, तो वहीं कांग्रेस ने भी गारंटियों का भरोसा दिया है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस, अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। वहीं बात करें तो इस बार महिलाओं का मतदान रिकॉर्ड 76.03 प्रतिशत रहा है, जो पिछले चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।  

मतगणना स्थल पर 3 लेयर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। अधिकृत  पासधारी व्यक्ति ही काउंटिंग हाल में प्रवेश कर पाएंगे। मतगणना कर्मियों का रेण्डमाईजेशन 3 स्तर पर होगा। प्रथम स्तर का रेण्डमाईजेशन हो चुका है।  द्वितीय स्तर का रेण्डमाईजेशन आज होगा। वहीं तृतीय रेण्डमाईजेशन मतगणना के दिन (03 दिसंबर) सुबह 5 बजे होगा।   

मतगणना एक नजर में

  • 52 जिला मुख्यालयों पर होगी मतगणना
  • मतगणना के लिए लगाई गईं कुल 5061 टेबल
  • 4369 टेबल पर ईवीएम की मतगणना
  • 692 टेबल पर डाक मत-पत्रों की मतगणना
  • झाबुआ विधानसभा में सबसे अधिक 26 चरण होंगे
  • सेवढ़ा विधानसभा की मतगणना सबसे कम 12 चरण में
  • 3.90 लाख डले हैं कुल डाक मत-पत्र
  • इनमें से 3 लाख 4 हजार 623 मतदान कर्मियों के डाक मत-पत्र
  • 51 हजार 259 डाक मत-पत्र 80 साल से अधिक आयु वाले मतदाताओं के
  • दिव्यांगों के 12 हजार 93 डाक मत-पत्र
  • आपात सेवा में लगे एक हजार 113 कर्मचारियों के डाक मत-पत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus