राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर एक बार फिर सत्ता हासिल की है। बीजेपी ने 163 सीट, कांग्रेस ने 66 और एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी ने अपना परचम लहराया है। हम आपकों नए विधायकों की कहानी से रूबरू करा रहे हैं। जानिए नवनिर्वाचित विधायकों में कौन टॉप सबसे अमीर, कम संपत्ति वाले विधायक और पीएचडी होल्डर MLAs है।

मध्य प्रदेश में फिर भाजपा सरकार: 163 सीटों पर जमाया कब्जा, विधायकों को बुलाया भोपाल, आज होगी विधायक दल की बैठक

टॉप फाइव सबसे अमीर विधायक

  • रतलाम से चैतन्य कश्यप 295 करोड़
  • विजयराघवगढ़ से संजय पाठक 242 करोड़
  • छिंदवाड़ा से कमलनाथ 134 करोड़
  • भोजपुर से सुरेंद्र पटवा 66 करोड़
  • इंदौर तीन से गोलू शुक्ला 61 करोड़

MP में कई मंत्री और पूर्व मंत्री फ्लॉप: चुनावी रण में मिली करारी हार, नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, इमरती देवी, लाल सिंह आर्य समेत ये दिग्गज नहीं बचा पाए अपनी साख

सबसे कम संपत्ति वाले टॉप फाइव विधायक

  • सिहोरा से बीजेपी विधायक संतोष बरबड़े 25 लाख
  • खंडवा से बीजेपी विधायक कंचन तनवे 27 लाख
  • मलहरा से कांग्रेस विधायक साध्वी रामसिया भारती 36 लाख
  • बागली से बीजेपी विधायक मुरली भवरा 37 लाख सबलगढ़ से बीजेपी विधायक सरला विजेंद्र रावत 38 लाख

MP में BJP के दिग्गज के दम से मिली जीत: यह हैं मुख्य कारण, जानिए भाजपा की चमत्‍कारिक जीत की वजह ?

6 विधायक पीएचडी होल्डर

  • अमरपाटन से राजेंद्र कुमार सिंह
  • हरदा से रामकिशोर दोगने उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव
  • आलोट से चिंतामणि मालवीय
  • ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार
  • राजेश सोनकर

MP ELECTION RESULT 2023: रीवा और मऊगंज की 8 में से 7 सीटों पर BJP, कांग्रेस ने एक सीट पर जमाया कब्जा

MP Election Result 2023
MP Election Result 2023

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus