MP Election Result Live. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. इस बीच अब रूझान आना शुरू हो गया है. रीवा में बीजेपी के राजेंद्र शुक्ला सेकेंड राउंड में 3264 वोट से आगे है. वहीं मनगवा में बीजेपी के नरेंद्र प्रजापति दूसरे राउंड के बाद 4306 वोट से आगे है.
सिरमौर में बीजेपी प्रत्याशी दिव्यराज सिंह आगे हैं. सेमरिया में बीजेपी के पी त्रिपाठी आगे हैं. त्योंथर में कांग्रेस रमाशंकर पटेल आगे चल रहे हैं. गुढ में बीजेपी के नागेंद्र सिंह आगे हैं. मऊगंज में बीजेपी प्रदीप पटेल 4 राउंड के बाद 1805 से आगे है. देवतलाब में बीजेपी गिरीश गौतम आगे हैं.
यहां रूकी मतगणना
अशोकनगर की मुंगावली विधानसभा में सेकेंड राउंड की एक पोलिंग की ईवीएम की गिनती रुक गई है. बताया जा रहा है कि यहां तकनीकी समस्या के कारण मतगणना रोक दी गई है. तकनीकी समस्या सुधारने का प्रयास जारी है.
जानिए शिवपुरी विधानसभा का हाल
शिवपुरी विधानसभा में दूसरे राउंड में भाजपा को 6942 वोट, कांग्रेस को 3434 और बसपा को 279 वोट मिले हैं. भाजपा 5830 वोटों से आगे चल रही है. शिवपुरी की पोहरी विधानसभा में दूसरा राउंड में भाजपा को 1367 वोट, कांग्रेस को 4231 ओर बसपा काे 2061 वोट मिले हैं. कांग्रेस 5509 वोटों से आगे चल रही है.
शिवपुरी की पिछोर विधानसभा सीट में दूसरा राउंड में भाजपा को 6703 और कांग्रेस को 4897 वोट मिले हैं. भाजपा 3292 वोटों से आगे है.
यहां कांग्रसे प्रत्याशी आगे
मुरैना विधानसभा सीट में सकेंड राउंड में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना को 4410 वोट, कांग्रेस के दिनेश सिंह गुर्जर को 9350 वोट और बीएसपी के राकेश रुस्तम गुर्जर को 4001 वोट मिले हैं. कांग्रेस 4940 वोट से आगे चल रही है.
बीजेपी प्रत्याशी कांचन मुकेश तनवे आगे
खंडवा सीट में तीसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी कांचन मुकेश तनवे को 17369 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी कुंदन मालवीय को 12184 इतने वोट मिले हैं. 5185 वोट से बीजेपी प्रत्याशी आगे हैं.
खरगोन6 सीटो की शुरआती रुझान
खरगोन जिले की 6 सीटो की शुरआती रुझान सामने आ गया है. खरगोन में भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार 1780 वोट से आगे हैं. भगवानपुरा कांग्रेस केदार डावर 7203 से आगे हैं. कसरावद से भाजपा प्रत्याशी आत्माराम पाटीदार शुरआत में 1659 वोट से आगे हैं. भीकनगांव से बीजेपी नंदा बहाम्ने 1533 से आगे हैं. बड़वाह से सचिन बिरला 802 से आगे है. महेश्वर से विजय लक्ष्मी 4862 से आगे है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक