Madhya Pradesh Election Results: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा (MP Election 2023 Result) सीटों के लिए मतगणना जारी है. भाजपा ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. एमपी में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. यहां 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसी बीच राजधानी भोपाल में मौजूद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जबलपुर से केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह पटेल का बड़ा बयान सामने आया है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी की बढ़त के बीच, केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ”हम जानते थे कि जहां तक मध्य प्रदेश का सवाल है, हमारी डबल इंजन सरकार की लोक कल्याण योजनाओं को देखते हुए लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ रहेगा… विश्वास है कि उनका आशीर्वाद भाजपा के साथ रहेगा और हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.”
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी…आज के रुझान उसके अनुकूल हैं…राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ पांचों में राज्यों में जो परफॉर्मेंस बीजेपी का था, हम उससे बेहतर परफॉर्म कर रही है. पांचों राज्यों में जो रुझान आ रहा है वो मेरी बातों की पुष्टि करेगी.”
बता दें कि मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर हो रही है. इस बार 2533 प्रत्याशी मैदान में है, जिनकी किस्मत का फैसला जल्द ही आ जाएगा. मध्य प्रदेश की जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में 66 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राज्य में इस बार रिकॉर्ड 77.82% वोटिंग हुई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक