शिखिल ब्यौहर, भोपाल. Madhya Pradesh Election Results: मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा (MP Election 2023 Result) सीटों के लिए मतगणना जारी है. भाजपा ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अप्रत्याशित बढ़त मिल रही है. चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आकड़े के मुताबिक बीजेपी 161 और कांग्रेस 66 सीटों से आगे चल रही है.
इधर, मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज सिंह चौहान के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. हालांकि, कहा जा रहा है कि वह शिवराज को बधाई देने पहुंचे लेकिन इस मुलाकात के लिए सियासत में अलग मायने लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है वहां सीएम पद की रेस शुरू हो चुकी है.
इसी बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. सिंधिया ने कहा, “मैं दिग्विजय सिंह की हर बद्दुआ का स्वागत करता हूं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं… जहां तक कांग्रेस का सवाल है, वे (कांग्रेस) तो कल लड्डू खरीद रहे थे, बधाई के पोस्टर भी लग गए थे. हम लोग चुपचाप से अपना काम कर रहे थे क्योंकि हमें पूरा विश्वास था कि जनता का पूरा आशीर्वाद भाजपा के साथ है…”
वहीं बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी बीजेपी की बढ़त पर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अब EVM और चुनाव आयोग कांग्रेस के निशाने पर होगा. मध्य प्रदेश के रुझानों की बात करें तो बीजेपी 161 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक