शब्बीर अहमद,भोपाल। सीएम शिवराज ने कह रहे कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया है. अपराधियों को ही टिकट दिया. हमारी पार्टी का निर्देश है कि हम पार्टी का अपराधीकरण नहीं होने देंगे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी कह रहे बीजेपी में अपराधियों को लेकर जीरो टोलरेंस है. अब अपराधियों के टिकट को लेकर कांग्रेस बीजेपी आमने-सामने हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है. अपराधियों को लेकर बीजेपी का चाल और चरित्र उजागर हुआ है.

तो क्या भोपाल से रद्द होगा क्रिमिनल का टिकट ? CM शिवराज ने कहा- कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया, हम बीजेपी का अपराधीकरण नहीं होने देंगे

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश के कई शहरों में बीजेपी ने अपराधियों को टिकट दिए है, मेरे पास प्रमाण है. मेरा आरोपों की जांच करवाएं आरोप सही साबित होंगे. जनता को गुमराह ना करें अपराधियों को राजनीति से दूर रखें. उन्होंने कहा कि गुड्डू रत्नाकर के खिलाफ मामले दर्ज है. बीजेपी ने इनकी पत्नी अनिता रत्नाकर को वार्ड 11 से टिकट दिया है. चंदन राय पर आपराधिक मामले दर्ज है. बीजेपी ने इनकी पत्नी रेखा राय को वार्ड 4 से टिकट दिया है.

Lalluram Impact: सट्टा किंग बाबू मस्तान की पत्नी और पिंकी भदौरिया का कटा टिकट, वीडी शर्मा बोले- बीजेपी में अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस

प्रीतम लोधी पर आपराधिक मामले दर्ज है. बीजेपी ने इनकी पत्नी मारी लोधी को वार्ड 63 से टिकट दिया है. वीरेंद्र चौरासिया की पत्नी को बीजेपी ने बिलौआ से वार्ड 5 से टिकट दे दिया. भाजपा ने वार्ड क्रमांक 70 से भरत रघुवंशी को पार्षद का टिकट दिया है. भरत रघुवंशी के खिलाफ जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. वहीं एंटी माफिया अभियान के तहत चली कार्रवाई की गई है.

सांसद की कीमत 5 रुपये! सोशल मीडिया पर डाले गए बीजेपी सांसद लापता के पोस्ट, ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा 5 रुपये का इनाम

भाजपा ने वार्ड क्रमांक 56 से युवराज काशिद की पत्नी स्वाति काशिद का टिकट कैंसिल किया है. युवराज काशिद के खिलाफ हत्या समेत कई मुकदमें दर्ज है. जीतू ठाकुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी युवराज काशिद को माना गया था. हालांकि युवराज काशिद को जिला कोर्ट ने बरी कर दिया है.  लेकिन ये मामले को लेकर हाईकोर्ट में फिर से याचिका दायर कर दी गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus