मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। भिंड जिले के गोहद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ने अनाधिकृत रूप से रैली निकाली थी। इस मामले में उनके खिलाफ थाने में FIR दर्ज हुई है। इधर मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी ने आचार संहिता के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एनके भटेले, भिंड। जिले की गोहद विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी लाल सिंह आर्य के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। दरअसल, वे बिना अनुमित के 200 लोगों के साथ दोपहर 1:30 बजे गंज बाजार में रैली निकाल रहे थे। जिसकी शिकायत सहायक उपनिरीक्षक कौशल सिंह ने गाेहद थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर की थी। शिकायत सही पाए जाने पर बीजेपी प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है।

कांग्रेस प्रत्याशी से थाने के अंदर भिड़े कैलाश विजयवर्गीय समर्थक: महिलाओं से छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंचे थे संजय शुक्ला, एफआईआर के बाद शांत हुआ मामला

MP Election 2023: चुनाव प्रचार थमने के बाद भी बसपा प्रत्याशी ने किया प्रचार, बीजेपी और कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन अधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

प्रीत शर्मा, मंदसौर। जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का आचार संहिता का उल्लंघन करते वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चुनाव प्रचार का समय खत्म होने के बाद भी प्रत्याशी रैली करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में आम जन के सवाल पर वे मुंह फेरकर दिखाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो चिपलाना गांव का बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा कि शिवराज जी के विधायक खरीदी से हवस नहीं मिटी थी, जो अब लोकतंत्र को कुचलने निकले हो ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus