शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेशमें विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों का चुनाव अभियान ने तेजी पकड़ ली है। सभी दलों के नेता प्रचार में जुटे हुए है। लेकिन इस बीच बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जगह रिटर्निंग अधिकारियों ने उनके नेताओं और कार्यकर्ताओं के वाहनों और घरों पर लगे झंडे आचार संहिता का हवाला देकर हटवा दिए, जो नियम विरुद्ध है। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के नेतृत्व में इसकी शिकायत मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है।

MP Election 2023: चुनाव कार्यालय उद्घाटन के दौरान BJP में दिखी गुटबाजी, ताई समर्थक ने अपने भाषण में एक बार भी नहीं लिया कैलाश विजयवर्गीय का नाम

मध्य प्रदेश के प्रभारी, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को भोपाल में मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मिलने पहुंचा उन्होंने चार पेज का एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने शिकायत की कि कुछ विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं के वाहनों और घरों पर लगे पार्टी के झंडे एवं उनके घरों की दीवार पर लिखी प्रचार सामग्री को हटा रहे हैं जो नियम विरुद्ध है, इसलिए इसपर रोक लगाई जाये।

MP में तीसरा मोर्चा बिखरा! किसी भी दल के पास नहीं सभी सीटों पर उम्मीदवार, बीजेपी-कांग्रेस का तंज- AAP सपा, BSP के दावों की निकली हवा  

उन्होंने कहा कि कहा कि आदर्श आचार संहिता में स्पष्ट उल्लेख है कि राजनीतिक दल का कार्यकर्ता अपनी पार्टी का झंडा अपने वाहन पर अपने घर लगाकर पार्टी का प्रचार कर सकता है वो अपने घर की दीवारों पर प्रचार सामग्री भी लिखवा सकता है इसके बाद भी रिटर्निंग अधिकारी ही इस नियम को तोड़ रहे हैं, हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इसे रोकने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है, उम्मीद है कि जल्दी ही ज्ञापन पर एक्शन होगा ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus