मोसिम तडवी, बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने आज आमला सीट से भी मनोज मालवे के नाम पर मुहर लगा दी है, जबकि बीजेपी की दो सीटों पर अभी नाम आना बाकि है। वहीं लिस्ट सामने आने के बाद से ही दोनों ही दलों में बगावत के सुर तेज हो गये हैं। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में बीजेपी ने पूर्व केबिनेट मंत्री अर्चना चिटनीस को अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं अब बीजेपी के टिकट की दावेदारी कर रहे भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा के दिवंगत सांसद नन्द कुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन ने अर्चना चिटनीस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

टिकट कटने के बाद भाजपा विधायक का छलका दर्द: कहा- जनसंघ के जमाने से संगठन की सेवा की, फिर भी बाहरी व्यक्ति को लाकर टिकट दिया

हर्षवर्धन ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने नामांकन फार्म भी ले लिया है। इस दौरान हर्षवर्धन ने कहा कि बहुत अच्छे वोटों से हम जीतकर आने वाले है, उन्होंने कहा कि ये चुनाव मैं नहीं, बल्कि जनता लड़ रही है। अगर हर्षवर्धन सिंह चौहान निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ते हैं तो बुरहानपुर सीट से बीजेपी का गणित बिगड़ सकता है।  

MP: बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रहे नेता ने भरा निर्दलीय नामांकन, कहा- एक बड़ी पार्टी से चुनाव लड़ने का आया था न्योता, अन्य दो दावेदारों ने भी दाखिल किया नामांकन

भाजपा द्वारा अर्चना चिटनीस को टिकट  दिए जाने का हर्षवर्धन चौहान ने खुल कर विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह लगातार दूसरी बार निमाड़ के साथ फरेब हुआ है, लगातार दूसरी बार धोखे में रखा गया है। इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी अर्चना चिटनीस पर निशाना साधते हुवे उन्होने कहा कि पहले ही इनके (आला कमान) द्वारा कहा गया था कि हारे हुए कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया जाएगा, वह भी जो निर्दलीय से हारे हैं, जिन पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप हैं। ऐसे लोगों को टिकट मिल गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus