हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के लिए पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हम चांद के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान लैंड करा चुके हैं और इनका (कांग्रेस का) राहुलयान आज तक लांच तक नहीं हुआ। हम जनता को जनार्दन मानते हैं और कांग्रेसी एक परिवार को। उन्होंने कहा दो दशक पहले मप्र एक बीमारू राज्य था, लेकिन आज यह इस श्रेणी से बाहर निकल चुका है। मप्र हिंदुस्तान का दिल है और इंदौर इस दिल की धड़कन है।
जिंदगी का पहला चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने आया हूं- राजनाथ
वहीं राजनाथ सिंह बोले कि जिंदगी का पहला चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने आया हूं। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश का ऐसा कोई शहर नहीं है जहां मेरी सभा नहीं हुई हो लेकिन इंदौर में 15 साल बाद किसी सार्वजनिक सभा को संबोधित करने आया हूं। इसके साथ ही राजनाथ ने कहा मेरी जिंदगी में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन इससे पहले कभी नही किया। पहली बार कैलाश विजयवर्गीय के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने आया हूं और कैलाश के विश्वसनीयता पर कोई सवाल खड़ा नहीं कर सकता।
राजनाथ ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछा आज भी लोग पोहा और जलेबी खाते है क्या यह जिसने पोहा खाया हो वो इंदौर र जिसने नही खाया हो आउटडोर इंदौर की तारीफ करते हुए बोले देश का दिल मध्य प्रदेश है, दिल की धड़कन इंदौर है और इस इंदौर में कैलाश कभी चुनाव हारे नही है। ये सच जानता हूं आज उनके लिए वोट मांगने आया हूं। राजनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले मध्य प्रदेश बीमारू राज्य से जाना जाता था कांग्रेस 50 साल से गरीबी मिटाओ का नारा देती आई, लेकिन कभी कांग्रेस ने गरीबी नहीं मिटाई। इसके साथ ही आतंकवाद को लेकर कहा पुलवामा में हुई घटना के बाद भारत ने अपनी ताकत दिखाकर पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवाद को खत्म किया लेकिन कांग्रेस को कभी इस बात की खुशी नहीं होती।
इसके साथ ही राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा हमारे यहां मंगलयान चंद्रयान सफलतापूर्वक लैंडिंग कर रहा है लेकिन कांग्रेस का राहुलयान यहां ना ही लैंडिंग कर रहा है और ना ही लॉन्चिंग हो रहा है। राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते हुए कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़े खिलाड़ी हैं क्रिकेट के खिलाड़ी हैं और वह क्रिकेट के धोनी है और कैलाश विजयवर्गी भी हार्दिक पांड्या हैं, जो की ऑलराउंडर हैं।
जाते-जाते राजनाथ सिंह ने कैलाश विजयवर्गी को लेकर कहा कैलाश विजयवर्गीय का सीन जवानी का नहीं रहा, लेकिन है। उन्होंने इंदौर की जनता को राम मंदिर के लिए निमंत्रण दिया और इंदौर की सभी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय दिलाने की बात कही।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक