रेणु अग्रवाल, धार। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रियंका गांधी पर करारा प्रहार किया हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव के मध्य प्रदेश में जातिगत जनगणना के बयान को लेकर बीजेपी नेता ने जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि प्रियंका अंग्रेजों के तर्ज पर फूट डालो और राज करो की राजनीति कर रहीं हैं।

गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव धार जिले के गंधवानी पहुंचे। जहां उन्होंने प्रियंका गांधी के जातिगत जनगणना और एमपी में कांग्रेस सरकार बनने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा फूट डालो और राज करो की राजनीति की है। अंग्रेज भी इसी तरह हमारे देश में राजनीति करके गए है। कांग्रेस भी इसी प्रकार कर रही है।

बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में CM की सभा: शिवराज सिंह ने कहा- MP की धरती पर किसी को बगैर जमीन-मकान के नहीं रहने दूंगा, कमलनाथ और प्रियंका की घोषणा पर साधा निशाना

कैलाश ने कहा कि वास्तव में यह होना चाहिए कि गरीब कल्याण जितने भी है। किसी भी जाति का हो जैसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण की योजना लागू कर रहे हैं। जिससे सब गरीबों को फायदा मिल रहा है। चाहे वह हिंदू हो, मुसलमान हो, सवर्ण हो या चाहे आदिवासी हो। हमने लाड़ली बहना योजना शुरू की है, जिसमें कोई जाति धर्म नहीं देखा।

MP में नाराज नेताओं को मनाने में जुटी बीजेपी: नागदा में राष्ट्रीय महासचिव बोले- कभी कभी हर निर्णय हमारी पसंद का नहीं होता, सभी को…

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा कि अगर जाति-धर्म के आधार पर समाज को बांटोगे तो देश का नुकसान होगा। हमारे देश में गरीबी बहुत है, जो गरीब है उसका कल्याण होना चाहिए और गरीब लोगों का कल्याण करना बीजेपी का उद्देश्य है। इसलिए इस तरह की जनगणना से समाज को विघटित करने का काम कांग्रेस कर रही है। मैं समझता हूं यह देश के लिए ठीक नहीं है।

बड़ी खबर: MP में चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं बीजेपी के कई नेता, Congress के संपर्क में एक मौजूदा विधायक समेत दो पूर्व MLA

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus