शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में निर्वाचन आयोग आयोग ने बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक उम्मीदवार के नामांकन को स्वीकार कर लिया गया है। आपत्ति दर्ज कराने के बाद नॉमिनेशन फॉर्म को होल्ड पर रख दिया गया था। आज आरोप की जांच के बाद उम्मीदवारों को क्लीन चिट मिल गई है। 

कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को मिली राहत

सीधी जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को बड़ी राहत मिली है। निर्वाचन आयोग ने उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। अचल संपत्ति की गलत जानकारी देने की शिकायत में कल सिंह का नामांकन होल्ड कर दिया गया था। भाजपा प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी ने इसकी शिकायत की थी। लेकिन जांच के बाद निर्वाचन आयोग ने आरोप को गलत पाया। अजय सिंह पर अपने शपथ पत्र में खुद की और पत्नी की अचल संपत्ति की जानकारी बनावटी शपथ पत्र प्रस्तुत करने का आरोप लगा था।

MP Election 2023: कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस का वाइब्रेंट इलेक्शन कैंपेन, दिग्गज नेताओं के अलावा राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल के सीएम भरेंगे हुंकार

सुरेंद्र पटवा को भी मिली राहत 

वहीं इधर भोजपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा को भी निर्वाचन आयोग से बड़ी राहत मिली है। उनका भी नामांकन स्वीकार कर लिया गया है। नामांकन को लेकर लगाई गई याचिका ख़ारिज हो गई है।  

भाजपा के बागी ने उठाई थी आपत्तियां

रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और प्रत्याशी सुरेंद्र पटवा के नामांकन पर भाजपा के ही बागी गणेश मालवीय ने आपत्ति दर्ज कराई थी । रिटर्निंग ऑफिसर चंद्रशेखर श्रीवास्तव के सामने 19 आपत्तियां दर्ज की गई थी। इनमें से तीन को स्वीकार  किया गया था। निर्वाचन आयोग के प्रोफार्मा में छेड़छाड़ के साथ ही आपराधिक जानकारी छिपाने के आरोप लगे थे।

राहुल लोधी का नामांकन भी स्वीकार 

खरगापुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी राहुल लोधी के खिलाफ की गई शिकायत को जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया है। जांच में राहुल लोधी का नामांकन सही पाया गया। शिकायत के बाद उनका भी नामांकन होल्ड पर रखा गया था।  इस तरह बीजेपी के दो और कांग्रेस के एक प्रत्याशी के नामांकन को जो होल्ड किया गया था उन सभी को स्वीकार किया गया। 

 Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus