रीवा. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election) से पहले रीवा (Rewa) में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) चुनाव (Election) प्रचार में जुटे हैं. आज नड्डा ने एक रैली के दौरान बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की और कांग्रेस (Congress) के कई सारे घोटाले गिनवा डाले.
सेमरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “एक तरफ हम पाई-पाई जुटा कर विकास करते हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के नेता भ्रष्टाचार करते हैं. इधर हम 500-900 करोड़ लगाकर हर घर पानी पहुंचाने का काम कर रहे हैं और वहां कमलनाथ की सरकार सिंचाई योजना में 877 करोड़ का घोटाला करती है”
नड्डा ने सिरमौर में जनसभा के दौरान कहा, “…चाहे भूपेश बघेल हों, अशोक गहलोत हों या कमलनाथ हों, ये तीनों CM या पूर्व CM नहीं कलेक्टर हैं. ये जिलाधिकारी नहीं इकट्ठा करने वाले कलेक्टर हैं… आपके हकों पर डाका डालकर ये दिल्ली पैसा पहुंचाने का काम करते हैं.”
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत में 13.5 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर उठ गए हैं और अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम रह गई है. ये अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (IMF) की रिपोर्ट कहती है. कांग्रेस के शासन काल में कोयला घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, 2जी घोटाला…यानी सिर्फ घोटाले ही घोटाले हुए. इसलिए कमल खिलाना है.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि आज भारत, ब्रिटेन को पीछे छोड़ 5वें नंबर की अर्थव्यस्था बन गया है. 2028 में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. पिछले 15-20 वर्षों में मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 10 गुना बढ़ गई है. मध्य प्रदेश में बजट आवंटन 13 गुना बढ़ा है और स्वास्थ्य का बजट 26 गुना बढ़ा है. भाजपा की डबल इंजर सरकार में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है.
नड्डा ने कहा कि दुनिया में भारत घोटालों के नाम से जाना जाता था. 10 साल पहले मोबाइल फोन चीन से बनकर आता था, आज 97% मोबाइल भारत में बन रहा है. इस्पात में भारत चौथे नंबर से दूसरे नंबर आ गया है. गाड़ी बनाने में भारत तीसरे नंबर का बाजार है. आज भारत, दुनिया की डिस्पेंसरी बन गया है. यहां सबसे सस्ती दवाई बनती है और दुनिया को दी जा रही है.
जेपी नड्डा ने कहा कि रूस और यूक्रेन संकट व कोरोना महामारी के कारण दुनिया की अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था पूरी रणनीति से आगे बढ़ी. ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. जब हम चुनाव की बात करते हैं, तो हमें ध्यान रखना चाहिए कि ये चुनाव सिर्फ विधायक बनाने का नहीं है, ये चुनाव सिर्फ कमल खिलाने का नहीं है. ये चुनाव मध्य प्रदेश, रीवा और सिरमौर के हितों की रक्षा करने का है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक