सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब कई रंग देखने को मिल रहे है। एक तरफ जहां राजनेता मतदाताओं को रिझाने के लिए तरह-तरह के पैतरे अपना रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ टिकट को लेकर भी जद्दोजहद मची हुई है। कांग्रेस ने जहां अपनी दो सूची में 229 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है, तो वहीं बीजेपी की पांचवी सूची का इंतजार किया जा रहा है, इस बीच शिवराज सिंह के मंत्री व बीजेपी के सीनियर नेता ओपीएस भदौरिया ने सोशल मीडिया पर भावनात्मक वीडियो पोस्ट कर जनता से अपील की है।
कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमला: दीपक जोशी की गाड़ी में तोड़फोड़, गनमैन से की झूमाझटकी
मंत्री भदौरिया ने इस पोस्ट के माध्यम से मेहगांव विधानसभा की जनता को भावुक संदेश दिया है। मंत्री ने जनता से कहा कि, 2019 का चुनाव मेरे अस्तित्व का चुनाव था। इस दौरान बीजेपी नेता ने 2018 के बाद किए गए विकास कार्य जनता को गिनाए। भदौरिया ने अपने इस वीडियो पोस्ट में मेहगांव की जनता से कहा कि, हमने धर्म और समाज समुदाय के लिए काम किया है। हर व्यक्ति की मदद करने का पिछले 5 साल में रहा प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि, मैं विकास और क्षेत्र के सम्मान के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं। मुझे षड्यंत्र की राजनीति नहीं आती। जीवन की अंतिम सांस तक आपके लिए खड़ा रहूंगा।
भदौरिया ने जनता को अपना भगवान बताते हुए कहा कि 2013, 18 और 20 में जनता ने उनके साथ दिया और इसके लिए वह उसके आजीवन ऋणी रहेंगे। चाहे कितना भी बड़ा संकट हो और कैसी भी विषम परिस्थिति हो हर समय वह जनता के साथ खड़े थे, खड़े हैं और खड़े रहेंगे। उनके लिए पद महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन आपका पारिवारिक सदस्य होने के नाते आपके अधिकार और हक की लड़ाई लड़ने का जो अधिकार है वह कोई नहीं छीन सकता। सामाजिक समरसता का जो बीज उन्होंने मेहगांव विधानसभा में बोया था वह आज अंकुर बन गया है और इस बीज को वृक्ष बनाने का जो संकल्प है उसमें किसी को भी बाधा नहीं बनने दूंगा। बता दें कि बीजेपी ने अपनी पांचवी लिस्ट अभी जारी नहीं की है, लेकिन मंत्री भदौरिया टिकट कटने की सुगबुहाट तेज हो गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक