शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों कन्या पूजन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। एक तरफ जहां सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) को निशाने पर ले रखा है। तो वहीं, अब पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने शिवराज पर धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय पर लाखों रुपये देकर शूर्पणखा पुतला दहन का लगाया आरोप: यादव समाज में भी पुतले के दहन को लेकर रोष, पुलिस ने पुतला किया जब्त

 कमलनाथ ने X पर ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज जी मैंने सपने में नहीं सोचा था कि आप कन्या पूजन जैसे पवित्र धार्मिक और आध्यात्मिक कार्य पर भी वोटों की राजनीति करने लगेंगे। अरे आपको कांग्रेस के कन्या पूजन की इतनी फिक्र है तो हमारे राष्ट्रीय नेताओं से पूछने की क्या आवश्यकता है? महानवमी के पावन दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी कन्या पूजन और भंडारा हुआ था, आप भी आकर प्रसाद ग्रहण कर सकते थे.

अंदर खाने की खबर: कांग्रेस में बगावत को देखते हुए चार टिकट बदलने की तैयारी, BJP नेता ने ली कांग्रेस की चुटकी

कमलनाथ ने आगे लिखा छिंदवाड़ा में भी कन्याओं का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया। आप भी आकर देवी से आशीर्वाद ले सकते थे। लेकिन आप यह सब नहीं करेंगे क्योंकि आध्यात्मिकता धर्म और परंपरा इन तीनों में आपकी आस्था नहीं है। आपकी आस्था सिर्फ वोटों की सौदेबाजी में है।

शिवराज ने दिग्विजय पर साधा था निशाना

सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए अपने पोस्ट में लिखा था कि बेटियों की पूजा, सनातन संस्कार है। कल पूरा देश बेटियों की पूजा कर रहा था, पांव पखारे जा रहे थे, कन्या भोज कराए जा रहे थे और  मैंने भी की। उन्होंने आगे लिखा कि मैं प्रतिदिन बेटियों की पूजा करता हूं। मैं बहन, बेटियों के पांव पखार कर उस जल को माथे से लगाता हूं, जिसमें पवित्र भाव और भारतीय संस्कार हो।  इसके बाद उन्होंने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बहन और बेटियों को टंच माल और आइटम कहने वाले ये नहीं कर सकते हैं। 

कांग्रेस के आलाकमान पर साधा निशाना

शिवराज ने आगे लिखा कि दिग्विजय जी, आप सनातन और शिवराज का विरोध करते-करते इतने निचले स्तर पर उतर आए कि बेटियों की पूजा को नाटक-नौटंकी कह रहे हैं.मैं सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछता हूं कि क्या कांग्रेस कन्या पूजन के खिलाफ है? अपना स्टैंड साफ करें। 

KAMALNATH SHIVRAJ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus