शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आईपीएस अधिकारी हितेश चौधरी को पीएचक्यू की विशेष चुनाव शाखा के चुनाव सेल से हटा दिया गया है। भाजपा लीगल सेल के प्रदेश सह संयोजक अशोक विश्वकर्मा की  चुनाव आयोग से शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। 

आते हैं ‘समीकरण बिगाड़ने’, जनता कर देती है ‘जमानत जब्त’: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समीकरण बिगाड़ने वालों की कहानी, देखिए पिछले तीन दशक के आंकड़े

दरअसल IPS हितेश चौधरी कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई है और वर्तमान में जीआरपी में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्हें इस पद पर 3 साल 6 महीने हो चुके हैं। इसे देखते हुए प्रदेश भाजपा के नेताओं ने उनके स्थानांतरण के लिए निर्वाचन आयोग से मांग की थी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus