शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी की फायरब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने विधानसभा चुनाव में प्रचार से दूरी बना ली है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि  राज्य और केंद्र में सरकार होने के बाद भी धार की भोजशाला में सरस्वती माता की प्रतिमा वापस गद्दी पर नहीं विराज पाई।’ रायसेन और विदिशा के मंदिरों के पट नहीं खुल सके। गो संवर्धन और रक्षण के उपाय संतोषजनक स्थिति में नहीं पहुंच पाए।  

कांग्रेस में शामिल हुई निशा बांगरे: कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता, आज देर रात या कल तक हो सकता है टिकट का ऐलान

पूर्व सीएम ने कहा  ‘सरकार ने पिछले सालों में काम अच्छा किया, लेकिन लोगों के सपने पूरे करने के लिए जिस कांग्रेस सरकार को 20 साल पहले ध्वस्त किया था, उसके बाद लोगों के कितने सपने पूरे हुए? इसका आत्मचिंतन – मंथन करना जरूरी है।’ 

टिकट कटने के बाद बीजेपी- कांग्रेस में बवाल जारीः PCC गेट पर बैठे कांग्रेसी, सिंगरौली में BJP MLA के समर्थकों ने लगाए नारे, बागियों के पास आया संगठन का फोन

उन्होंने आगे कहा, ‘दो दिन जन्मभूमि के प्रवास के बाद हिमालय के बद्रीनाथ, केदारनाथ के दर्शन करूंगी। भगवान से प्रार्थना करूंगी की हमारी सरकार बने और हम सबकी अधूरी जन आकांक्षाओं को पूरा करे।’

UMA BHARTI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus