शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दोनों सूची जारी कर दी है। कांग्रेस ने इस बार के चुनाव में युवाओं पर भरोसा जताया है। पार्टी ने 50 वर्ष से कम उम्र के 99 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। वहीं 30 महिलाओं को भी चुनावी रण में उतारा है। 

एससी सीट पर कांग्रेस ने 34 उम्मीदवार उतारे

एससी सीट पर कांग्रेस ने 34 उम्मीदवार उतारे है, एक रिजर्व सीट पर कांग्रेस ने अभी किसी को उम्मीदवार नहीं बनाया है क्योंकि आमला सीट से कांग्रेस से डिप्टी कलेक्टर को उम्मीदवार बनाना चाहती है। लेकिन उनका मामला अभी कोर्ट मे है। 

कांग्रेस प्रत्याशी के काफिले पर हमला: दीपक जोशी की गाड़ी में तोड़फोड़, गनमैन से की झूमाझटकी   

वहीं एक सीट ऐसी है जहां कांग्रेस ने सामान्य सीट होने के बावजूद आदिवासी समाज से टिकट दिया। ऐसा पिछले चुनाव मे बीजेपी ने किया था, जहां सामान्य वर्ग की सीट विजयपुर पर आदिवासी उम्मीदवार उतारा था।  जिसने कांग्रेस के दिग्गज नेता रामनिवास रावत को हरा दिया था। इस बार कांग्रेस ने ये कार्ड सिरमोर विधानसभा मे खेला है। एमपी मे कुल 47 सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है, कांग्रेस ने 48 को टिकट दिया है। वहीं ओबीसी वर्ग पर भी कांग्रेस ने इस बार दांव खेला है। कांग्रेस ने 62 पिछड़ा वर्ग को टिकट दिया है।  

कांग्रेस और बीजेपी की अभी तक की सूचियों की तुलना

सीटें घोषित

बीजेपी – 228
कांग्रेस –  229

युवाओं को टिकट

कांग्रेस में 65 प्रत्याशी युवा। 
बीजेपी ने 50 युवाओं को टिकट दिया। 
बीजेपी ने 51 नए चेहरों को टिकट दिया जो 2018 में चुनाव नहीं लड़े थे। 

महिलाओं को टिकट
 बीजेपी ने 28 महिलाओं को टिकट दिया
कांग्रेस ने 30 महिलाओं को टिकट दिया

मुस्लिमों को टिकट

कांग्रेस ने 2 मुस्लिम को टिकट दिया
बीजेपी ने किसी को नहीं दिया

सामान्य वर्ग में टिकट

बीजेपी ने 78 को टिकट दिया
कांग्रेस ने 52 को टिकट दिया

Congress

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus