शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पटेल ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भिंड जिला पंचायत प्रत्याशियों को मतगणना की जानकारी ना देकर परिणाम बदलने की कोशिश की गई है। इस संबंध में उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख बसंत प्रताप सिंह को पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा है कि गोपनीयता बनाए रखने के नाम पर कंप्यूटर में फीडिंग करते समय प्रत्याशियों को मिले वोटों में हेरफेर किया गया है। जिनको ज्यादा वोट मिले उन्हें कम वोट दर्शाया जा रहा है। अधिकारियों पर राजनीतिक दबाव डालकर परिणाम बदलने की कोशिश की गई है।
अनेक जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों को निर्वाचन में मतगणना के समय अधिक मत प्राप्त होने के बाद भी कम्प्यूटर में उनके कम मत दर्शाये जा रहे हैं। मतगणना की लिखित जानकारी उम्मीदवार को न देकर छिपाकर रखना पूरी तरह से संदेह पैदा करता है। अधिकारियों पर राजनीतिक दबाब डालकर परिणाण बदले जा रहे हैं।
ऐसा अनेक अधिक मत प्राप्त हुए प्रत्याशियों ने मुझसे मिलकर बताया है। लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में भी मतगणना के समय प्रत्येक मतदान केन्द्र एवं प्रत्येक चक्र की गिनती के बाद लिखित जानकारी देकर घोषणा की जाती थी। परन्तु पंचायत चुनाव में गोपनीयता के नाम परिणामों से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने आयोग से अनुरोध किया है कि अतिशीघ्र कार्यवाही कर परिणाम घोषित होने के पूर्व भिंड जिले के जिला पंचायत प्रत्याशियों की मतगणना की जांच कराने का कष्ट करें, जिससे उम्मीदवारों को न्याय मिल सके।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक