इमरान खान, खंडवा। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में मतदान के दिन कई जिलों में कार्कर्ताओं में आपसी झड़प और मारपीट के बाद अब चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट की खबर सामने आई है। ताजा मामला असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रत्याशी और कार्यकर्ता के साथ मारपीट का है।
दरअसल शहर के हजरत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 में प्रचार के दौरान एआईएमआईएम प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के साथ एक युवक ने जमकर मारपीट कर दी। आरोपी युवक उसी क्षेत्र का नशेड़ी बताया जा रहा है। एआईएमआईएम प्रत्याशी और कार्यकर्ता वार्ड में प्रचार करने के लिए घूम रहे थे उसी दौरान यह नशेड़ी युवक आया और मारपीट शुरू कर दी। कार्यकर्ता कुछ समझ पाते उससे पहले युवक ने ईंट और पत्थर मारना शुरू किया जिससे एक कार्यकर्ता को हाथ में चोट आई है। घायल युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।
घायल युवक ने कहा कि हम आरोपी को नहीं जानते वे कौन है। हम लोग प्रचार कर रहे थे उसी दौरान वह आया और बेवजह हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। पत्थर फेंककर मारने लगा। मेरे हाथ में चोट आई है। इस पूरे मामले की हमने मोघट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हम चाहते हैं कि आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई हो। जानकारी जिया आजाद AIMIM कार्यकर्ता ने दी। घटना उस समय की है जब सभी कार्यकर्ता पार्षद प्रत्याशी हारून खत्री का चुनाव प्रचार हजरत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 में कर रहे थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक