शब्बीर अहमद,भोपाल/रेणु अग्रवाल,धार। मध्य प्रदेश में चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. एमपी के प्रशासनिक अधिकारी रहे महावीर जैन और यूनिसेफ प्रवक्ता निकिता खन्ना ने कांग्रेस पार्टी की ज्वाइन कर ली है. कमलनाथ ने दोनों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. महावीर जैन ग्वालियर चंबल संभाग में मतदाता सूची पुनरीक्षण के समन्वयक बनाए गए, जबकि निकिता खन्ना को प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता बनाया गया है.

इधर धार जिले के सरदारपुर से कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल के छोटे भाई बृजेश ग्रेवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. जानकारी के अनुसार उघोग मंत्री राजवर्धन सिंह दतिंगांव ने सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल के भाई बृजेश ग्रेवाल को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाई.

घोड़े पर सवार होकर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष VIDEO: कहा- योद्धा घोड़े पर बैठकर युद्ध लड़ने जाते थे, मैं निगम में भ्रष्टाचार के किले को मिटाने आया हूं

इस दौरान बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बृजेश ग्रेवाल ने बताया कि सरदारपुर नगर परिषद चुनाव में सही व्यक्ति नहीं होने के कारण और भारतीय जनता पार्टी की रीति निति से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है.

कमलनाथ ने बागेश्वर धाम के बालाजी दरबार में टेका मत्था: पंडित धीरेंद्र शास्त्री से की मुलाकात, कहा- भारत का संविधान भारत में रहेगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus