अमृतांशी जोशी, भोपाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की संख्या ज्यादा होने पर अब दो मत पेटियां रखी जाएगी। एक मतदान केन्द्र पर 500 तक वोटर होने पर एक बड़ी मतपेटी रखी जाएगी। वोटर्स की संख्या 501 से 700 तक होने पर एक बड़ी और एक छोटी मत पेटी रखी जाएगी। 700 से ज्यादा मतदाता होने पर 2 बड़ी मतपेटी दी जाएगी।

इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। एक चरण की वोटिंग होने के बाद मतपेटी अगले चरण में उपयोग होगी। कई जिलों में मतपेटियों की भी कमी है ऐसे में दूसरे जिलों से इंतजाम किया जाएगा। प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, सीधी, उमरिया, अनूपपुर और कटनी में मतपेटियों की कमी है। बीपी सिंह ने सभी केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं।

इधर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले असामाजिक तत्वों के खिलाफ बड़ा अभियान चलेगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टरों को निर्देश दिए है। किसी व्यक्ति द्वारा शस्त्र के दुरुपयोग की आशंका तो लाइसेंस निलंबित कर शस्त्र को थाने में जमा कराया जाए। ऐसे व्यक्तियों तथा उनके ठिकानों का पता लगाने को कहा, जो अवैध रूप से शस्त्र एवं बारूद रखते हैं। मतदान के दो दिन पहले से लेकर मतदान के दिन तक वाहनों की जांच की जाए। भोपाल कलेक्टर ने भी आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरे प्रदेश में कल बूथ विजय संकल्प मनाएगी। इस कार्यक्रम के तहत बूथों पर बैठकें होगी। कार्यकर्ता हितग्राहियों से संपर्क करेंगे। बूथ पर आयोजित बैठकों में लोगों को जोड़ने और पार्टी की चुनावी रणनीतियों पर चर्चा होगी। बूथ स्तर पर खुद को मजबूत करने में जुटी बीजेपी जल्द करेगी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा। फीड्बैक के जरिए प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus