राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव परिणाम के बाद अध्यक्ष पद के लिए सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में बाड़ेबंदी शुरू हो गई है। जीते प्रत्याशी सप्ताह भर तक बाड़े में बंद रहेंगे। कहीं धार्मिक बाड़ाबंदी तो कहीं पर्यटक बाड़ाबंदी हुई है। मध्यप्रदेश के दर्जनभर जिलों से जीते हुए प्रत्याशी प्रदेश के बाहर पहुंचे हैं। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रत्याशियों को बाहर भेज दिया है। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्यों के साथ कई पार्षद भी प्रदेश से बाहर है। जहां हैं मौजूद वहां की फोटो सार्वजनिक करने पर भी मनाही है।

खंडवा के भाजपा समर्थित जिला पंचायत के आठ सहित कुल 10 सदस्य नेपाल में है। कुछ जनपद पंचायत सदस्य महाराष्ट्र पहुंचे है। इसी तरह मंदसौर से बीजेपी समर्थित 50 से अधिक सदस्य गुजरात में है। मंदसौर जनपद पंचायत के 13 सदस्य गुजरात भेजे गए है। मल्हारगढ़, गरोठ, सीतामऊ जनपद पंचायत के बीजेपी समर्थित सदस्य भी गुजरात पहुंचे है। कांग्रेस समर्थित झाबुआ पंचायतों के सदस्य राजस्थान पहुंचे हैं। जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्यों को राजस्थान भेजा गया है।बीजेपी समर्थित सदस्यों को गुजरात भेजा गया। बुरहानपुर में बीजेपी को झटका लगा है। बीजेपी समर्थित सदस्य अज्ञात स्थान पर गए हैं। सदस्यों के बारे में पार्टी को भी जानकारी नहीं है।

शिवपुरी के 18 पंचायत सदस्य मध्यप्रदेश से बाहर मथुरा वृंदावन तो कुछ गोवा और पचमढ़ी पहुंचे है। शिवपुर के 6 जिला पंचायत सदस्य जिले से बाहर है। कांग्रेस समर्थित विदिशा के 9 जिला पंचायत सदस्य हैं। शिर्डी की यात्रा पर है। बीजेपी के 10 में से 6 सदस्य अज्ञात स्थान पर है। राजगढ़ से बीजेपी ने 18 जिला और जनपद सदस्यों को महाराष्ट्र भेजा गया है। कांग्रेस समर्थित सदस्यों को छत्तीसगढ़ भेजा गया है। छिंदवाड़ा के गोगपा और दो निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य अज्ञात स्थान पर है। बीजेपी समर्थित भिंड के जिला पंचायत सदस्य गायब है। रतलाम की जावरा जनपद से जीते निर्दलीय 6 सदस्यों को बीजेपी ने अज्ञात स्थान पर भेज दिया है।

Anuppur Crime News: हनुमान जी की मूर्ति खंडित कर चांदी की जनेऊ चोरी कर ले गए चोर, लोगों में आक्रोश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus