कुमार इंदर, जबलपुर। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही कागज वाले बिल से मुक्ति मिलने वाली है. अब उपभोक्ताओं को एसएमएस, व्हाट्सएप और ई-मेल के जरिए बिजली बिल भेजा जाएगा. मध्यप्रदेश के ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने समीक्षा बैठक में ये निर्णय  लिया है.

Hijab controversy: मुस्लिम लड़कियों का अनोखा विरोध, हिजाब पहनकर सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक लेकर निकलीं. देखिए वीडियो

आज मध्यप्रदेश सरकार के प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे ने उर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान संजय दुबे ने कहा कि विद्युत वितरण कंपनि‍यां जल्द ही उपभोक्ताओं को पेपर लेस बिल उपलब्ध करवाएंगी. उपभोक्ताओं को एसएमएस, व्हाट्सएप और ई मेल के जरिए उनके बिजली बिल मिलने लगेंगे. बिल पीडीएफ फार्मेट में रहेगा और इनमें उपभोक्ता की खपत समेत पूरी जानकारी रहेगी.

इसे भी पढ़ें- MP कांग्रेस में ऑल इज नॉट वेल! एक और कद्दावर नेता ने दिया इस्तीफा, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष भी छोड़ चुकी है पार्टी

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव दुबे ने पूर्व क्षेत्र कंपनी को निर्देश दिए कि सभी कॉमर्श‍ियल बिजली कनेक्शनों को चेक किया जाए क‍ि, वे घरेलू कनेक्शन से तो संचालित कर रहे हैं. कॉमर्श‍ियल कनेक्शनों के लोड की विशेष जांच के साथ सभी डिवीजनों को एक महीने के अंदर यह प्रमाण पत्र देना होगा कि, उनके द्वारा सभी कॉमर्श‍ियल कनेक्शनों की जांच पूरी कर ली गई है.

इसे भी पढ़ें- BJP MLA के बेटे का सुसाइड लेटर वायरल: परिवार के सदस्य पर प्रताड़ना का आरोप, आत्महत्या की दी धमकी, इधर प्रेमिका को लेकर भागा बेटा, बदनामी के डर से पिता ने लगाई फांसी

इसे भी पढ़ें- MP 9th,11th Exam 2022: कक्षा 9वीं और 11वीं के एग्जाम का टाइम टेबल जारी, यहां देखिए पूरी डिटेल्स 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus